वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया था। अब नामी ऑनलाइन रिटेलर ने वनप्लस 5टी के नए वेरिएंट को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। और हैंडसेट बिक्री के लिए 5 जनवरी से उपलब्ध होगा। इस लिस्टिंग से उन
पुरानी रिपोर्ट की पुष्टि होती है जिनसे नए हैंडसेट को इसी तारीख को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई थी। OnePlus ने इससे पहले वनप्लस 5टी स्मार्टफोन के दो स्पेशल वेरिएंट लॉन्च किए थे- स्टार वार्स एडिशन और लावा रेड एडिशन।
जेडी डॉट कॉम की लिस्टिंग के मुताबिक,
वनप्लस 5टी के नए व्हाइट सैंडस्टोन वेरिएंट की बिक्री शुक्रवार 5 जनवरी से शुरू होगी। भारतीय समयानुसार बिक्री का आगाज़ रात साढ़े 9 बजे होगा। लिस्टिंग पेज पर दी गई जानकारियों के आधार पर लगता है कि सेल में हैंडसेट का यह वेरिएंट सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगा। सेल में सिर्फ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ही बेचा जाएगा। फिलहाल, कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। मज़ेदार बात है कि अभी एक दिन पहले ही वनप्लस के ट्विटर अकाउंट पर सैंडस्टोन वेरिएंट का वीडियो पोस्ट किया गया था। लिस्टिंग के बारे में जानकारी
जीएसएमअरिना ने दी है।
इससे पहले इंटरनेट पर नए वेरिएंट के लॉन्च का इनवाइट सामने आया था। इसमें चीन और 5 जनवरी का ज़िक्र था। JD.com की लिस्टिंग से साफ है कि वनप्लस 5टी का सैंडस्टोन वेरिएंट सफेद रंग वाला होगा। नए वर्ज़न में वनप्लस ब्रांड की पहचान बन चुके सैंडस्टोन बैकपैनल की वापसी होगी। OnePlus One और OnePlus 2, इस खास फिनिशिंग के साथ आते थे। 2016 में कंपनी ने वनप्लस 3 को लॉन्च करने के साथ मेटल बैक का दामन थाम लिया। इसके बाद लॉन्च किए गए OnePlus 3T, OnePlus 5 और OnePlus 5T भी मेटल बैक पैनल वाले फोन हैं।
वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम में ग्राहकों के लिए 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम का विकल्प है।
अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। इस बार OnePlus ने स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है। यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।