एनर्जाइज़र के एवेनिर मोबाइल्स ने एमडब्ल्यूसी 2018 में 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें
एनर्जाइज़र पावर मैक्स पी16के प्रो,
एनर्जाइज़र पावर मैक्स पी490एस और
एनर्जाइज़र हार्केस एच590एस शामिल हैं। तीनों फोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। सभी फोन 4 (2 फ्रंट और 2 रियर) कैमरे वाले हैं। पावर मैक्स पी16के प्रो में 16,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की बड़ी बैटरी अभी से चर्चा का विषय बन गई है। कंपनी का कहना है कि उसका भारत में पहला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा।
एनर्जाइज़र पावर मैक्स पी16 प्रो स्पेसिफिकेशन
हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का फुल एचडी, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8 कोर वाले मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर से लैस है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 128 जीबी का है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल। कैमरे के साथ फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश जोड़ा गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, मौज़ूद है। हैंडसेट में 16,000 एमएएच की बैटरी है, चो अभी से चर्चा का विषय बन गई है। बैटरी के दम पर फोन का वज़न 350 ग्राम है।
एनर्जाइज़र पावर मैक्स पी490एस स्पेसिफिकेशन
यह डुअल सिम हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन में 4.95 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर से लैस है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी का है। स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाए जाने का विकल्प शामिल है। इसके रियर में 8 और 0.3 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरे 5 और 0.3 मेगापिक्सल के हैं। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मौज़ूद है। स्मार्टफोन साल की दूसरी तिमाही से बिकना शुरू हो जाएगा।
एनर्जाइज़र हार्डकेस एच590एस स्पेसिफिकेशन
हैंडसेट डुअल सिम है। इसमें 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा इसमें दी गई है। फोन में 8 कोर वाला मीडियाटेक पी23 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 जीबी रैम के साथ जुगलबंदी में काम करेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी का है। 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। रियर में 16 व 0.3 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। फ्रंट में 13 व 0.3 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 5,800 एमएएच की बैटरी है। यह भी साल 2018 की दूसरी तिमाही से उपलब्ध हो जाएगा।