Doogee अपने मजबूत स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर है। कंपनी ने अपनी रगेड लाइनअप में नया Doogee S119 हैंडसेट जोड़ा है, जो मोटे, लेकिन कथित तौर पर ड्यूरेबल बिल्ड और डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर एक छोटा सर्कुलर डिस्प्ले है, जिसके चारो ओर कैमरा सेंसर फिट किए गए हैं। यह सेकंडरी डिस्प्ले ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है, जो यूजर को लगातार समय दिखाने का काम करता है और साथ ही यहां यूजर को उसके आवश्यक नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
नया Doogee फोन 108MP प्राइमरी रियर कैमरा, MediaTek MT8788 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 10,200mAh की विशाल बैटरी और 8GB LPDDR4 रैम जैसे स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
Doogee S119 को ग्लोबल मार्केट में 339.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 29,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट अब आधिकारिक Doogee वेबसाइट पर खरीदने के लिए
उपलब्ध है।
Doogee S119 Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। रियर में घड़ी के डायल के समान सर्कुलर 1.32-इंच (360×360 रिजॉल्यूशन) डिस्प्ले भी फिट किया गया है। यह यूजर्स को टाइम और डेट के साथ-साथ अन्य अहम नोटिफिकेशन्स दिखाने का काम करता है। इसमें कॉल भी डिस्प्ले होता है और डायरेक्ट इसी डिस्प्ले से उसे आंसर भी किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर इस डिस्प्ले के जरिए म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
Doogee स्मार्टफोन MediaTek MT8788 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो12nm प्रोसेस पर बना है। इसे 8GB LPDDR4 रैम के साथ जोड़ा गया है, जिसे स्टोरेज की मदद से वर्चुअली 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, स्टोरेज 512GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Doogee S119 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का मेन सेंसर, 20MP का नाइट विजन कैमरा और 120° फील्ड ऑफ व्यू वाला 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं, फ्रंट में 16MP का शूटर दिया गया है।
Doogee S119 में 10,200mAh की बैटरी है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। कंपनी का दावा है कि ड्यूरेबिलिटी के लिए इसे IP68, IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और GPS जैसे बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद हैं।