दिवाली नज़दीक है, ऐसे में आप अपने करीबियों के लिए गिफ्ट खरीदने की योजना बना रहे होंगे। आमतौर पर लोग मिठाई, कपड़े या गहने गिफ्ट में देते हैं। अगर आप कुछ अलग करने की सोच रहे हैं तो ये गैजेट्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। अच्छी बात यह है कि आपको इन प्रोडक्ट के लिए बहुत ज़्यादा नहीं खर्चना पड़ेगा। और आपके कई विकल्प भी मिल जाएंगे।
हमने आपके लिए इंटरनेट से 14 बेहतरीन प्रोडक्ट ढूंढ निकाले हैं जो अलग-अलग लोगों के लिए अच्छा गिफ्ट साबित होंगे।
दिवाली के लिए एक्सेसरी गिफ्ट
यूनिक यूसी46 पोर्टेबल प्रोजेक्टरघर में सिनेमा हॉल जैसे बड़े स्क्रीन के मज़े लेना है तो यह प्रोडक्ट आपके लिए है। और यह किफायती भी है। यह अमेज़न इंडिया पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है।
सैमसंग गियर वीआर हेडसेट
क्या आपके जान-पहचान के किसी शख्स के पास महंगा सैमसंग फोन है? तो यह वीआर हेडसेट एक परफेक्ट गिफ्ट है। यह अमेज़न इंडिया पर 6,100 रुपये में मिल रहा है।
एई ब्लूटूथ स्मार्ट वॉचवैसे, इसकी तुलना आम स्मार्टवॉच से नहीं की जा सकती, लेकिन यह ऑल-इन-वन डिवाइस किफायती तो है ही और इसके रिव्यू भी अच्छे हैं। अगर आप सस्ते मगर मज़ेदार गिफ्ट की तलाश में हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है। यह अमेज़न पर 1,419 रुपये में उपलब्ध है।
यूई रोल पोर्टेबल स्पीकरयह वाटरप्रूफ स्पीकर दिखने में अच्छा है। इससे आने वाली आवाज़ अच्छी है और ऊंची भी। यूई रोल स्पीकर का यह अपग्रेडेड वेरिएंट 10,684 रुपये में अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
फैशन के दीवानों के लिए दिवाली गिफ्ट
पोलरॉय्ड इंस्टेंट मोबाइल प्रिंटरइसे इस्तेमाल करना आसान है और साथ में रखना भी। यह छोटा सा प्रिंटर यह सुनिश्चित करेगा कि यादगार लम्हें हमेशा आपके साथ रहें। यह सस्ता नहीं है, लेकिन किसी खास शख्स के लिए यह एक अच्छा गिफ्ट है। यह अमेज़न इंडिया पर 17,995 रुपये में उपलब्ध है।
सुपर वाइड एंगल 0.4x सेल्फी लेंसइस छोटे से लेंस की मदद से आप चलते-फिरते बेहतरीन तस्वीरें ले पाएंगे। वाइड-एंगल लेंस आपकी तस्वीर में ज्यादा से ज्यादा लोगों शामिल होने की गुंजाइश देता है। यह बेहद सस्ता भी है। आप इसे अमेज़न इंडिया से 250 रुपये में खरीद पाएंगे।
मिसफिट रेयह एक बेहद ही सिंपल और अच्छा दिखने वाला फिटनेस ट्रैकर है। मिसफिट शाइन आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। यह अमेज़न इंडिया पर 7,495 रुपये में उपलब्ध है।
पैसा वसूल दिवाली गिफ्ट
सोनी एमडीआर-ज़ेडएक्स110 हेडफोनपॉकेट पर बिना दबाव डाले यह दिवाली के लिए बेहतरीन गिफ्ट है। यह किफायती हेडफोन साफ आवाज़ देता है। यह अमेज़न इंडिया पर 599 रुपये में उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी 3एस प्राइमहमने इसे पहले महीने 10,000 रुपये से कम मे मिलने वाले पांच बेहतरीन फोन की सूची में शामिल किया था। शाओमी रेडमी 3एस प्राइम एक हरफनमौला हैंडसेट है। 8,999 रुपये में मिलने वाला यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
लेनोवो ज़ूक ज़ेड1अगर आप कोई और फोन गिफ्ट करने का विचार कर रहे हैं तो लेनोवो ज़ूक ज़ेड1 बेहतरीन विकल्प है। 15,000 रुपये से कम में यह एक शानदार हैंडसेट है। यह भी एक हरफनमौला हैंडसेट है। आप अमेज़न इंडिया से इसे 13,499 रुपये में खरीद पाएंगे।
ज़िदगी आसान बनाने के लिए दिवाली गिफ्ट
जेएसबी एचएफ17 11-इन-1 मसाजरयह किफायती मसाजर आपको आराम देने का काम करेगा। यह 11 अलग यूज़र मोड के साथ आता है। यह फ्लिपकार्ट पर 799 रुपये में उपलब्ध है।
फिलिप्स एचडी 7457/20 15 कप्स कॉफी मेकरयह एक भरोसेमंद और काम का कॉफी मेकर है। यह
अमेज़न इंडिया पर 2,299 रुपये में उपलब्ध है।
फिटनेस के दीवानों के लिए गैजेट्समी बैंड 2फिटनेस दीवानों के लिए मी बैंड 2 बेहतरीन विकल्प है। नए बैंड में ओलेड डिस्प्ले है। इसका मतलब है कि अब सस्ते दाम में आप अपनी फिटनेस पर अच्छी तरह से नज़र रख पाएंगे। यह अमेज़न पर 1,999 रुपये में मिल रहा है।
गोल्डन स्टार वंडर कोर सिक्स पैक केयरपुराने जमाने का यह गैजेट फिटनेस की रट लगाने वालों के लिए है। यह
फ्लिपकार्ट पर 3,483 रुपये में उपलब्ध है।
आप इन 14 गैजेट्स को इस दिवाली में गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। क्या आपकी नज़र में भी कोई ऐसा ही गिफ्ट है। कमेंट सेक्शन के जरिए हमें बताएं।