Xiaomi ने हाल ही में Redmi K80 और Redmi K80 Pro को लॉन्च किया है। K सीरीज के इन स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Redmi K80 और Redmi K80 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi K80, K80 Pro Price
Redmi K80 के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,226 रुपये) और 16GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,599 युआन (लगभग 41,895 रुपये) है। वहीं Redmi K80 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,000 रुपये) और 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (लगभग 55,900 रुपये) है।
कलर ऑप्शनRedmi K80 कलर ऑप्शन के मामले में Obsidian Black, Snow White, Mountain Green और Moonlight Blue में उपलब्ध है। फोन को कंपनी ने Snow Rock White, Mountain Green, और Midnight Black कलर्स में लॉन्च किया है।
Redmi K80, K80 Pro Specifications
डिस्प्लेRedmi K80 में 6.67 इंच की 2K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 1440 पिक्सल, ब्राइटनेस 3200 निट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट है। वहीं Redmi K80 Pro में 6.67 इंच की TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1440 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसरRedmi K80 ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। वहीं Redmi K80 Pro में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमRedmi K80 स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है। वहीं Redmi K80 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड HyperOS 2 पर रन करता है।
रैम और स्टोरेजRedmi K80 स्मार्टफोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं Redmi K80 Pro में 16GB तक रैम और 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअपRedmi K80 के रियर में f/1.6 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Redmi K80 Pro के रियर में OIS सपोर्ट सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में फोन 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी बैकअपRedmi K80 में 6,550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Redmi K80 Pro में 6000mAh की बैटरी है जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जिसके साथ 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया है।
फिंगरप्रिंट सेंसरRedmi K80 में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं Redmi K80 Pro में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।