Realme ने अपने दो स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया है। Realme 5 Pro को नया अपडेट मिला है जो अपने साथ दिसंबर महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। इसके साथ इनकमिंग कॉल्स के लिए फ्लैश नोटिफिकेशन, कुछ और थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए एक्सपेंडेड ऐप क्लोनिंग सपोर्ट, डार्क मोड इनेबल करने के लिए फास्ट स्विच टॉगल जैसे फीचर्स फोन का हिस्सा बन गए हैं। इसके अतिरिक्त रियलमी ने अपने Realme X स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया है जो फोन के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को अपडेट कर देता है।
सबसे पहले बात
Realme 5 Pro के सॉफ्टवेयर की। इसका बिल्ड नंबर RMX1971EX_11_A.15 है। इसे स्टेबल चैनल के ज़रिए रिलीज कर दिया गया है। अपडेट नए गेसचर्स जोड़ता है जिसकी मदद से यूज़र्स टास्क स्विचर इंटरफेस के ब्लैंक एरिया में प्रेस करके सीधे लॉन्चर होमपेज पर चले जाएंगे। इसके अलावा क्लोन ऐप्स फीचर में कुछ और थर्ड पार्टी ऐप्स को जोड़ दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फ्रंट कैमरे के लिए नाइटस्केप अलगोरिदम को भी अपडेट कर दिया गया है।
रियलमी 5 प्रो अपडेट अपने साथ इनकमिंग कॉल्स के लिए फ्लैश नोटिफिकेशन फीचर लेकर आता है। इसके अलावा डार्क मोड के लिए नोटिफिकेशन सेंटर में फास्ट स्विच टॉगल जोड़ दिया गया है। यह अपने साथ दिसंबर महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लेकर आता है।
Realme X को RMX1901EX_11_A.11 वर्ज़न नंबर वाला अपडेट मिला है। यह अपने साथ दिसंबर महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है और सिस्टम स्टेब्लिटी को बेहतर बनाता है।
Realme 5 Pro और Realme X को स्टेबल अपडेट फेज़ के आधार पर दिया जा रहा है। हर यूज़र तक अपडेट पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा। जिन यूज़र्स को ओटीए अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है वे सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाकर इसकी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा रियलमी 5 प्रो और रियलमी एक्स के यूज़र्स
रियलमी के आधिकारिक फोरम से अपडेट फाइल को मैनुअली डाउनलोड कर सकते हैं।