आईफोन (iphone) के रिटेल बॉक्स में पावर एडेप्टर नहीं देना ऐपल (Apple) को ‘महंगा' पड़ रहा है, खासतौर पर ब्राजील में। साल 2020 में कंपनी ने पहली बार ऐलान किया था कि वह अपने iPhone 12 के साथ पावर एडेप्टर नहीं देगी। ऐपल के इस कदम को ब्राजील की सरकार ने अपमानजनक पाया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ऐपल की इस कोशिश के लिए पिछले साल उस पर 2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया। अब एक नए मामले में ब्राजील के एक जज ने ऐपल के नए आईफोन की बिक्री में पावर एडेप्टर को शामिल नहीं करने के लिए कंपनी को 5,000 ब्राजीलियाई रियाल या 1,081 डॉलर (लगभग 76 हजार रुपये) का भुगतान करने का आदेश दिया है।
insider की
रिपोर्ट में कोर्ट डॉक्युमेंट्स के हवाले से बताया गया है कि गोइआनिया शहर की एक सिविल कोर्ट के जज, वेंडरले केयर्स पिनहेरो ने इस प्रैक्टिस को ‘टाई सेल' या ऐसी स्थिति में कहा है, जिसमें कस्टमर को कंपनी के दो प्रोडक्ट खरीदने पड़ते हैं, ताकि एक काम कर सके।
जज ने कहा कि ऐपल ने कस्टमर को उसके एक्सक्लूसिव मैन्युफैक्चर का दूसरा प्रोडक्ट खरीदने के लिए मजबूर किया है। जज ने इस प्रैक्टिस को अपमानजनक और अवैध कमर्शल प्रैक्टिस भी बताया है।
वहीं, अपने बचाव में Apple ने कहा कि हरेक iPhone के साथ USB-C से लेकर लाइटनिंग केबल आती है। कंपनी ने कहा कि इस केबल की मदद से दूसरी कंपनियों का पावर एडेप्टर भी फोन को चार्ज कर देता है। हालांकि जज ने कंपनी की इस दलील को खारिज कर दिया। जज ने कंपनी की इस बात पर भी गौर किया कि ऐपल ने पर्यावरण की चिंता और एक्सेसरी के लिए आपूर्ति की कमी के कारण पावर एडेप्टर देना बंद कर दिया है। इस पर जज वेंडरले केयर्स पिनहेरो ने कहा कि Apple अभी भी अपने पावर एडेप्टर का निर्माण कर रही है और उन्हें अलग से बेच रही है।
जज ने कहा कि पर्यावरण पर होने वाली असर को कम करने की ऐसी कोशिश उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी एक अहम एक्सेसरी को मैन्युफैक्चर कर रही है और उसे अलग से बेच रही है। जैसा कि हमने आपको बताया, कंपनी ने
iPhone 12 के साथ पावर एडेप्टर देना बंद कर दिया था। ब्राजील सरकार ऐपल के इस कदम को ठीक नहीं बता रही। पिछले साल भी उस पर जुर्माना लगाया गया था। नए आदेश के तहत ऐपल को एक कस्टमर को एक हजार डॉलर चुकानें होंगे। कोर्ट के फैसले पर कंपनी का अभी कोई जवाब नहीं आया है।