स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Coolpad जल्द ही चीन में एक नया स्मार्टफोन लेकर आने वाली है। मॉडल नंबर CP07 के साथ एक आगामी स्मार्टफोन 3C और TENAA द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। लिस्टिंग से इस आगामी स्मार्टफोन की क्लियर फोटो नजर आती है। 3C के अनुसार, नया आने वाला Coolpad स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि यह चार्जर के साथ नहीं आएगा। आइए इस आगामी स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेश से लेकर अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपको बता दें कि इसके अलावा TENAA का कहना है कि यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करने वाले चिपसेट पर काम करेगा, जिसमें 2.2GHz ऑक्टा कोर CPU होगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
डिस्प्ले की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की TFT LCD FHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल और 16.7 मिलियन कलर्स सपोर्ट होगा। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.02 mm, चौड़ाई 74.75 mm, मोटाई 8.28 mm और वजन 180 ग्राम होगा। डाइमेंशन से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन एक स्लिम स्मार्टफोन होगा।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया जाएगा, वहीं अन्य कैमरा कैसे होंगे उनके स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4400mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Black, White और Blue में उपलब्ध होगा।
अभी तक, Coolpad ने किसी भी नए स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज नहीं किया है। हालांकि इस स्मार्टफोन को अब दो महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं तो ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख का ऐलान करेगी। यह स्मार्टफोन कैसा होगा इसकी जानकारी लॉन्च के वक्त ही ठीक से पता चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।