कूलपैड ने भारत में अपने अगले स्मार्टफोन कूल प्ले 6 के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। चीनी कंपनी ने अपने फेसबुक
पेज पर नए कूलपैड कूल प्ले 6 के 20 अगस्त को लॉन्च करने की पुष्टि की।
कूलपैड कूल प्ले 6 को सबसे पहले मई में
चीन में लॉन्च किया गया था। और इसे बाज़ार में एक गेमिंग डिवाइस के तौर पर पेश किया जा रहा है। फोन में 4060 एमएएच की बैटरी और 6 जीबी रैम है। फोन को चीन में 1,499 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था, और भारत में भी इस फोन को इसी कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
याद दिला दें कि
कूलपैड कूल प्ले 6 में एक मेटल फ्रेम है। रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल कैमरा सेटअप है। फोन को सॉफ्ट गोल्ड और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था, और डिवाइस के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। फोन में नीचे की तरफ़ दो स्पीकर ग्रिल है जिनके बीच में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, कूलपैड कूल प्ले 6 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है और इसमें 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है। फोन में 6 जीबी रैम है जो डिवाइस की एक और ख़ासियत है। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, कूलपैड कूल प्ले 6 में एक डुअल कैमरा सेटअप है- जिसमें मोनोक्रोम और डेप्थ ऑफ फील्ड फंक्शन के लिए 13 मेगापिक्सल के दो सोनी सेंसर है। रियर सेंसर 6पी लेंस, ऑटोफोकस, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन में 4060 एमएएच की बैटरी है जिससे 252 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम, 9 घंटे तक का इंटरनेट ब्राउजिंग, 8 घंटे तक का वीडियो वॉचिंग और 6 घंटे तक का गेमिंग अनुभव मिलने का दावा किया गया है।