चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने घरेलू मार्केट में नया स्मार्टफोन कूलपैड कूल प्ले 6 को लॉन्च किया है। कूलपैड कूल प्ले 6 की कीमत 1499 चीनी युआन है और इसे गोल्ड व ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय मार्केट में यह 16 मई से उपलब्ध होगा और संभव है कि कूलपैड के इस हैंडसेट को भारत में भी लॉन्च किया जाए। मिडरेंज सेगमेंट के इस स्मार्टफोन की अहम खासियतों में 6 जीबी रैम, डुअल रियर कैमरे और 4060 एमएएच की बैटरी हैं।
कूलपैड कूल प्ले 6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) इन सेल डिस्प्ले है। डिवाइस ऑक्टा-कोर क्ववालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड है एड्रेनो 510 जीपीयू। वहीं, मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए कंपनी ने 6 जीबी रैम दिए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित लेईको ईयूआई पर चलेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौज़ूद है।
अब बात कैमरा सेटअप की। कूल प्ले 6 के रियर हिस्से पर एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरे सेंसर के बारे में जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 13 मेगापिक्सल वाला सेंसर फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। वहीं, फ्रंट पैनल 8 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौज़ूद है। कूलपैड कूल प्ले 6 की अहम खासियतों में इसकी बैटरी भी है जिसकी क्षमता 4060 एमएएच की है। दावा किया गया है कि यह दो दिन तक चलेगी। और इसका स्टैंडबाय टाइम 252 घंटों का है।
कूलपैड के इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।