Coolpad ने हाल ही में चीनी मार्केट में Coolpad Cool 20+ को लॉन्च कर दिया है। Coolpad Cool 20+ में 6.52 इंच की IPS LCD HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है। Cool 20+ के रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Coolpad Cool 20+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Coolpad Cool 20+ की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Coolpad Cool 20+ की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह पहले फिलिपींस में लॉन्च हुआ था तब 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 736 yuan (लगभग 8,639 रुपये) है।
Coolpad Cool 20+ के स्पेसिफिकेशंस
Coolpad Cool 20+ में 6.52 इंच की IPS LCD HD+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.2% और यह डबल साइड 2.5D ग्लास का सपोर्ट करने के साथ 259 PPI पिक्सल डेंसिटी प्रदान करती है। फोन में Mediatek Helio G85 चिपसेट के साथ Mali-G52 MC3 दिया गया है। इस फोन में 4GB RAM के साथ 64GB/128GB स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Cool 20+ के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का पोट्रेट ब्लर कैमरा दिया गया है। वहीं इस
स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। Cool 20+ में हाईब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन Android 11 पर बेस्ड CoolOS 2 पर काम करता है।