ColorOS 7 Launch Date: Oppo के अगले कस्टम स्किन कलरओएस 7 की लॉन्च डेट की जानकारी सामने आ गई है। ओप्पो 20 नवंबर को बीजिंग में इवेंट का आयोजन करने वाली है, इवेंट के दौरान ColorOS के नए वर्जन से पर्दा उठाया जाएगा। ColorOS 7 से संबंधित जानकारी से फिलहाल पर्दा उठना अभी बाकी है। हालांकि, Oppo ने एक टीज़र जारी कर कलरओएस 7 के कुछ फीचर्स का संकेत जरूर दिया है। ColorOS 7 योग्य ओप्पो डिवाइस के अलावा कुछ Realme फोन को भी मिलेगा। नए और लेटेस्ट कलरओएस वर्जन के साथ Android 10 को भी रोल आउट किए जाने की उम्मीद है।
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर आधिकारिक कलरओएस अकाउंट के अनुसार, ColorOS 7 का लॉन्च इवेंट 20 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कलरओएस 7 का लॉन्च इवेंट बीजिंग में आयोजित किया जाएगा।
वीबो पर टीज़र इमेज़ को पोस्ट किया गया है जिससे कलरओएस 7 के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। तस्वीर कुछ गेमिंग और मल्टीमीडिया फीचर्स का संकेत देती है जो नए कलरओएस के साथ आएंगे। Huawei EMUI और Xiaomi MIUI के हाल ही में आए अपडेट पर अगर ध्यान दें तो ऐसा हो सकता है कि नए ColorOS में भी सिस्टम-वाइड डार्क मोड शामिल किया जाए।
Realme भारत में 20 नवंबर को
लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, इवेंट के दौरान Realme X2 Pro को लॉन्च किया जाएगा। इवेंट के दौरान कंपनी ColorOS 7 को चुनिंदा रियलमी फोन के लिए रोल आउट की घोषणा कर सकती है।