Oppo ने मंगलवार को एक नया रोडमैप जारी किया, जिसमें भारत में वाई-फाई कॉलिंग (या VoWiFi) फीचर पाने वाले ओप्पो स्मार्टफोन की लिस्ट पर रौशनी डाली गई है। लिस्ट में कई ओप्पो फोन शामिल हैं जो पहले ही देश में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 अपडेट प्राप्त कर चुके हैं। कंपनी ने यहां साफ किया है कि ColorOS 7 सिस्टम अपडेट इन फोन पर वाई-फाई कॉलिंग फीचर ला सकता है या संभवत: आगामी दिनों में इसे एक और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के साथ प्राप्त होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि Oppo R15 Pro को जून के अंत तक वाई-फाई कॉलिंग के साथ लेटेस्ट कलरओएस वर्ज़न मिलेगा, जबकि Find X-सीरीज़ जुलाई के अंत में इस अपडेट को प्राप्त करेगी।
भारत में ओप्पो फोन के लिए VoWiFi अपडेट का रोडमैप मंगलवार को
ट्विटर पर साझा किया गया। फीचर के लिए योग्य फोन में
Oppo A9,
Oppo A9 (2020),
Oppo Reno,
Oppo Reno 2,
Oppo Reno 2F,
Oppo Reno 10x Zoom,
Oppo A5 (2020),
Oppo F9 series,
Oppo F7 series,
Oppo F11 series और
Oppo R17 Pro शामिल हैं।
रोडमैप में शामिल Oppo K3 फोन को पहले ही मई में एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 अपडेट के साथ वाई-फाई कॉलिंग मिल चुकी है। अन्य ओप्पो फोन जैसे ओप्पो ए9 2020, ओप्पो ए5, ओप्पो एफ9, ओप्पो एफ9 प्रो और कुछ अन्य फोन को लेटेस्ट कलरओएस वर्ज़न प्राप्त हो चुके है और आने वाले दिनों में वाई-फाई कॉलिंग फीचर भी मिलेगा।
ट्वीट में ओप्पो ने घोषणा की है कि
ओप्पो आर15 प्रो को जून के अंत तक वाई-फाई कॉलिंग मिलेगी जबकि ओप्पो फाइंड एक्स सीरीज़ को जुलाई-अंत तक फीचर प्राप्त होगा। दोनों स्मार्टफोन को उसी समय के आसपास ColorOS 7 अपडेट मिलेगा।