Nothing की सब-ब्रैंड CMF ने अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 8 जुलाई को लॉन्च किया था। इस फोन को लेकर काफी हाइप था। अब कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड सेल की जानकारी दी है जिसके मुताबिक, पहली ही सेल में फोन की लाखों यूनिट्स बिकने का दावा कंपनी ने किया है। फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट है।
CMF Phone 1 आज, यानी 12 जुलाई को पहली बार सेल पर गया। पहली सेल में कंपनी ने कुछ ही घंटों में लाखों यूनिट्स बिक जाने की बात कही है। Nothing ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। कंपनी के अनुसार, सेल शुरू होने के पहले 3 घंटों में ही फोन की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं। सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी।
Nothing Phone (2a) के मामले में कंपनी को यह आंकड़ा हासिल करने में 24 घंटे का समय लग गया था। सेल शुरू होने के पहले 1 घंटे में फोन की 60 हजार यूनिट्स बिकीं थीं। यानी तुलना करें तो CMF Phone 1 को खरीदने के लिए ग्राहकों में विशेष रुचि दिखी।
CMF Phone 1 आज पहली बार सेल पर गया था। फोन का बेस 6 जीबी रैम, 128 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये में आता है। वहीं एक्सेसरीज की बात करें तो इसका केस 1499 रुपये में आता है। स्टैंड, लैनयार्ड और कार्ड केस की कीमत प्रत्येक के लिए 799 रुपये है।
सेल के पहले दिन फोन खरीदने के वाले कस्टमर्स के लिए कंपनी ने बैंक ऑफर्स भी दिए हैं। ऑफर्स लागू होने पर फोन का 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन खरीद के लिए
Flipkart समेत प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स के अलावा कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
CMF Phone 1 भारत में 8 जुलाई को लॉन्च हुआ था। यह फोन 6.67 इंच Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल (FHD+) है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह रियर में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जिसके साथ में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें 5W रीवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। यह 8 जीबी तक रैम, और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट दिया गया है। फोन Android 14 आधारित Nothing OS 2.6 पर ऑपरेट करता है। फोन के डायमेंशन 164.00 x 77.00 x 8.00mm हैं और वजन 197.00 ग्राम है।