अमेरिका की स्मार्टफोन कंपनी ब्लू मोबाइल ने अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन ब्लू वीवो 5आर
पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च हुए
ब्लू वीवो 5 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है। ब्लू वीवो 5 आर की कीमत 199 डॉलर (करीब 13,300 रुपये) है। वीवो 5 आर 21 सितंबर से अमेरिका में
अमेज़न व
बेस्ट बाय पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह फोन 21 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। यह फोन ग्रे व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
ब्लू वीवो 5 आर में 5.5 इंच (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का फुल एचडी स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक 6753 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो ब्लू वीवो 5 आर में एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वाइड एंगल लेंस और फ्रंट फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है। फोन से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वीवो 5 आर में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 3150 एमएएच की बैटरी जो क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है। 4जी एलटीई सपोर्ट वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।
इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.3x75.6x8.1 मिलीमीटर और वज़न 161 ग्राम है।