कंपनी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन
ब्लैकबेरी प्रिव की बिक्री चुनिंदा मार्केट में
पिछले हफ्ते ही शुरू हुई थी। अब खबर आ रही है कि कनाडा की यह कंपनी अपने दूसरे एंड्रॉयड फोन पर काम करना शुरू कर चुकी है।
कथित तौर पर ब्लैकबेरी के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन का कोडनेम ''वियना''होगा। इस हैंडसेट की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हुई हैं। गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका है जब इस हैंडसेट की तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं। हालांकि, हैंडसेट के बाकी स्पेसिफिकेशन को लेकर बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध है। याद रहे कि ब्लैकबेरी प्रिव को लॉन्च से पहले ''वेनिस'' कोडनेम से जाना जाता था।
लीक हुई तस्वीरों से यह पता चल रहा है कि कंपनी इस बार स्लाइडर एंड्रॉयड फोन नहीं बना रही है। उसने अबकी बार अपने पुराने अपफ्रंट कीबोर्ड डिजाइन पर भरोसा जताया है। अगले हिस्से में एक फ़िजिकल कीबोर्ड नज़र आ रहा है और उसके ऊपर डिस्प्ले। रियर हिस्से में फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। तस्वीरों के मुताबिक, वॉल्यूम बटन दायीं तरफ हैं और पावर बटन बायीं तरफ।
वैसे, हम आपको आगाह कर दें कि ये सिर्फ दावें और कयास हैं। कंपनी की ओर से ब्लैकबेरी ''वियना''को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इस जानकारी की विश्वसनियता पर हम मुहर नहीं लगा सकते।
आपको याद दिला दें कि
ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4 इंच का क्यूएचडी (1440×2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3 जीबी के रैम, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, माइक्रो यूएसबी-पोर्ट और 18 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आएगा।
स्मार्टफोन में 3410 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि आम इस्तेमाल में यह 22.5 घंटे तक चलेगी। एनएफसी फ़ीचर से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर होंगे। स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। हैंडसेट में फिज़िकल कीबोर्ड भी है जो डिस्प्ले के नीचे मौजूद है।