भारत के लिए ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने और बेचने वाली Optiemus Infracom कंपनी ने सोमवार को हाल ही में लॉन्च किए गए
Blackberry KEY2 LE स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया पर 12 अक्टूबर से उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। याद रहे कि टीसीएल ब्रांड के BlackBerry KEY2 के इस कमज़ोर वर्ज़न को अगस्त में
आईएफए 2018 में लॉन्च किया गया था। ब्लैकबेरी की2 एलई में ब्लैकबेरी की पहचान बन चुका क्वर्टी कीबोर्ड है। स्मार्टफोन की अन्य खासियतों में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और दो रियर कैमरे शामिल हैं।
BlackBerry KEY2 LE की भारत में कीमत
ब्लैकबेरी की2 एलई को भारत में 29,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया की साइट पर उपलब्ध होगा। बिक्री 12 अक्टूबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन स्पेस ब्लू रंग में भी उपलब्ध होगा। इस फोन को एटॉमिक, शैंपेन और स्लेट रंग में भी बेचा जाएगा।
BlackBerry KEY2 LE स्पेसिफिकेशन
BlackBerry KEY2 LE आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 4.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1620 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी पैनल है। आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। पिक्सल डेनसिटी 434 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) सपोर्ट है।
कैमरा सेटअप की बात करें। BlackBerry KEY2 LE में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इस सेंसर का अपर्चर एफ/2.4 है। इसके साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 एलई, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
BlackBerry KEY2 LE में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,000 एमएएच की है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 150.25x71.8x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।