ब्लैकबेरी (BlackBerry) वाकई में अपने पहले एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन वेनिस (Venice) पर काम कर रही है। ऐसा दावा किया है नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने।
ब्लास ने BlackBerry के इस स्लाइडर फोन की
तस्वीर लीक है जो सिर्फ एंड्रॉयड ऐप को ही नहीं चलाएगा, बल्कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ब्लास द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर में 'Venice' स्मार्टफोन बड़े स्क्रीन वाला डिवाइस नज़र आ रहा है। इसके साथ स्लाइडर के नीचे फिज़िकल कीबोर्ड भी मौजूद है। लीक हुई तस्वीर में गूगल (Goggle) के ऐप्स के लोगो भी नज़र आ रहे हैं। 'Venice' के स्क्रीन पर दिख रहे ऐप्स में Play Store, Google+, Hangouts और Google Maps शामिल हैं।
एक दूसरे
ट्वीट में ब्लास ने यह भी दावा किया कि ब्लैकबेरी वेनिस (BlackBerry 'Venice') अमेरिका में नवंबर महीने में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन अमेरिका के चार नेशनल टेलीकॉम ऑपरेटर AT&T, Verizon, T-Mobiles और Sprint के जरिए बेचा जाएगा। गौर करने वाली बात है कि ब्लास का यह दावा एक पुराने खुलासे से बिल्कुल मेल नहीं खाता जिसमें कहा गया था कि Android पर चलने वाला BlackBerry 'Venice' स्मार्टफोन सिर्फ AT&T पर लॉन्च किया जाएगा।
पुरानी
लीक और रिपोर्ट के मुताबिक, BlackBerry Venice एक स्लाइडर स्मार्टफोन है और इसमें डुअल-एज़ कर्व्ड डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 5.4 इंच के QHD (1440x2560 pixels) डिस्प्ले, 1.8GHz hexa-core 64-bit Snapdragon 808 प्रोसेसर, 3GB का रैम (RAM), 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की बात कही गई है।
एक
पुरानी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि BlackBerry अपने प्रोडक्ट ऐसे पोज़ीशन करेग कि यूज़र जब भी तेजी से किसी चीज़ का नोट करना है तो ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस में फिज़िकल कीबोर्ड स्लाइडर डिस्प्ले के निचले हिस्से में मौजूद है। यूज़र इसका इस्तेमाल हैवी यूज़ जैसे कि ईमेल भेजने के लिए कर सकते हैं।