एंड्रॉयड पर चलने वाले ब्लैकबेरी प्रिव स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा ब्रिटेन स्थित रिटेलर कारफोन वेयरहाउस ने किया है। इसके अलावा ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंड्रॉयड हैंडसेट के
प्री-रजिस्ट्रेशन वेब पेज लाइव करने के साथ आधिकारिक प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया है।
यूनाइटेड किंगडम में
ब्लैकबेरी प्रिव की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी कीमत 579.99 पाउंड (करीब 58,000 रुपये) है। अब तक हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन को लेकर तो कई खुलासे हो चुके हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब ब्लैकबेरी प्रिव की कीमत सार्वजनिक हुई है। उम्मीद के मुताबिक, कीमत के साथ डिवाइस के अहम स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है जिसमें टच स्क्रीन के साथ फ़िजिकल कीबोर्ड शामिल हैं।
(जानें:
ब्लैकबेरी प्रिव के सारे स्पेसिफिकेशन)
लिस्टिंग के मुताबिक, एंड्रॉयड 5.1.1 से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है। इसमें हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट और 3जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। ब्लैकबेरी प्रिव को 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद होने की बात कही गई है। हैंडसेट 3410 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। इसमें 18 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और फ्रंट कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का।
शुक्रवार को ही ब्लैकबेरी ने अपने प्रिव फोन का आधिकारिक प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया था। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट पेज भी बनाया है जिसमें कस्टमाइज़ेशन का ज़िक्र है जिसके बूते एंड्रॉयड के अनुभव को ज्यादा सिक्योर और प्राइवेसी आधारित बनाया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: