चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टीसीएल ने ब्लैकबेरी मोशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि नए स्मार्टफोन के ज़रिए यह कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन मार्केट में ब्लैकबेरी के नाम को भुनाना चाहती है। BlackBerry Motion स्मार्टफोन कंपनी के KEYOne हैंडसेट से काफी मेल खाता है जिसे इस साल ही लॉन्च किया गया था।
ब्लैकबेरी मोशन एक मिड रेंज डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। डिस्प्ले के ठीक नीचे एक होम बटन भी दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
फोन में 4000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बड़ी बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। वाटर रेसिस्टेंट ब्लैकबेरी मोशन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। रियर कैमरे से यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, वो भी सेल्फी फ्लैश फीचर के साथ। फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इस फोन को दुबई में आयोजित हुए टेक्नोलॉजी वीक कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया था।
एंड्रॉयड सेंट्रल के मुताबिक, BlackBerry Motion की कीमत 460 डॉलर होने की उम्मीद है। इसे सबसे पहले यूएई और साउदी अरब जैसे मध्य एशियाई देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। ब्लैकबेरी ने जानकारी दी है कि फोन में कुछ बेहद ही अनोखे मज़ेदार फीचर भी हैं।