चीन में Black Shark 5 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 30 मार्च को लॉन्च कर दिया गया है। लाइनअप में Black Shark 5, Black Shark 5 RS, और टॉप एंड Black Shark 5 Pro मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। चीन में इनके लिए प्री ऑर्डर किया जा सकता है। स्मार्टफोन्स की सेल 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। चूंकि ये गेमिंग स्मार्टफोन हैं, तो इनमें फीचर्स भी गेमिंग को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। सीरीज के स्मार्टफोन्स में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 720 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इनमें मेग्नेटिक शॉल्डर बटन हैं जिससे बेहतर गेमिंग का अनुभव मिलता है।
Black Shark ने Weibo के माध्यम से सीरीज के लॉन्च की अधिकारिक घोषणा की जिसमें कंपनी ने लॉन्च प्राइस और इसके उपलब्ध वेरिएंट्स Black Shark 5, Black Shark 5 RS और Black Shark 5 Pro के बारे में जानकारी दी।
Black Shark 5 series price
वनिला
Black Shark 5 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB + 128GB, 12GB + 128GB और 12GB + 256GB में
लॉन्च किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये), CNY 2,999 (लगभग 35,800 रुपये) और CNY 3,299 (लगभग 39,400 रुपये) है। यह फोन हेवनली व्हाइट, मिटिओराइट ब्लैक और एक्सप्लोर ग्रे कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Black Shark 5 RS की
कीमत 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 3,299 (लगभग 39,400 रुपये) है। इसका 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 3,799 (लगभग 45,300 रुपये) में आता है। इसे स्काई ब्लैक और याओजिंग येलो कलर्स में खरीदा जा सकता है।
टॉप एंड वेरिएंट
Black Shark 5 Pro की
कीमत इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4,199 (लगभग 50,100 रुपये) है। जबकि इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 56,100 रुपये) है। इसके 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 65,600 रुपये) है। यह फोन हेवनली व्हाइट और मिटिओराइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
Black Shark 5 specifications
वनिला Black Shark 5 में 6.67 इंच का Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक फुलएचडी प्लस (2,400x1,080 पिक्सल) पैनल है। यह 144Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 720 हर्ट्ज के टच सैम्पिलिंग रेट के साथ आता है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 870 SoC है जिसे Adreno 650 GPU के साथ पेअर किया गया है। फोन MIUI आधारित JoyUI 13 ओएस पर रन करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। उसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 4,650mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Black Shark 5 RS specifications
Black Shark 5 RS में 6.67 इंच का Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक फुलएचडी प्लस (2,400x1,080 पिक्सल) पैनल है। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में 256 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसके 8GB RAM वेरिएंट में Snapdragon 888 चिप दी गई है जबकि 12GB RAM वेरिएंट में Snapdragon 888+ चिप मिलती है। इनके साथ Adreno 660 GPU की पेअरिंग की गई है। फोन में 64MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप मिलता है। यह 60fps पर 4K तक वीडियो शूट कर सकता है। हैंडसेट में 4,500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Black Shark 5 Pro specifications
Black Shark 5 Pro में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ Adreno 730 GPU की पेअरिंग है। इसमें डुअल वैपर चैम्बर है जिससे यह फोन गर्म नहीं होता है। Black Shark 5 Pro में 6.67 इंच का Samsung E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक फुलएचडी प्लस (2,400x1,080 पिक्सल) पैनल है। यह 144Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 720 हर्ट्ज के टच सैम्पिलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। हैंडसेट में 4,650mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।