फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इनके साथ कुछ नया करने की कोशिश करती हैं। उदाहरण के तौर पर प्रोसेसर को ही ले लीजिए। इस साल ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए हैं। वैसे, क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को भी लॉन्च कर दिया है, लेकिन अभी तक यह किसी फोन का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
भारतीय मार्केट में भी स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं। तूफानी प्रोसेसर से लैस इन स्मार्टफोन में आपके लिए कौन सा है बेहतर? आइए यह जानने की कोशिश करते हैं।
ध्यान रहे कि हमने इस सूची में उन्हीं फोन को शामिल किया है जिन्हें गैजेट्स 360 द्वारा रिव्यू किया गया है।
शाओमी मी5शाओमी एमआई 5 भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर के साथ आधिकारिक तौर पर उपलब्ध पहला स्मार्टफोन था। रिव्यू के दौरान स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस शाओमी एमआई 5 की
परफॉर्मेंस गजब की रही। हमें फोन को अनलॉक करने से लेकर ऐप के फटाफट खुलने और बंद होने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। फोन में हेवी गेम खेलना और वीडियो देखना भी आसान है। हालांकि, एमआई 5 गंभीर काम करते समय थोड़ा गर्म होता है। और चार्जिंग के समय भी फोन के रियर पर थोड़ी गर्माहट महसूस की जी सकती है।
एलजी जी5एलजी जी5 भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर चलता है। यह भारत में इस पावरफुल प्रोसेसर से लैस सबसे महंगा स्मार्टफोन है। 4 जीबी रैम के साथ एलजी जी5 सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोन में शामिल होता है। बूटिंग से लेकर ऐप खोलने, गैम और भारी भरकम ऐप चलाने, वेबब्राउजर में कई टैब एक साथ खोलने पर भी फोन जबरदस्त काम करता है। मल्टीटास्किंग भी बेहतर होती है और आप एक बार में बिना किसी परेशानी के कई ऐप में एक साथ काम कर सकते हैं।
बेचमार्क टेस्ट में एलजी जी5 ने काफी अच्छे आंकड़े बटोरे। फोन गेम खेलते या ज्यादा इस्तेमाल के समय थोड़ा गर्म होता है लेकिन इस्तेमाल करने में सुविधाजनक ही रहता है।
ले मैक्स 2ले मैक्स 2 की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। इस तरह से यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। हमने
रिव्यू में पाया कि
ले मैक्स 2 आम इस्तेमाल के कामों को आसानी से पूरा करता है। इसका श्रेय सीपीयू और ढेर सारे रैम को जाता है। गेम खेलते वक्त और 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान हैंडसेट के गर्म हो जाने की शिकायत मिली।
वनप्लस 3वनप्लस 3 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 6 जीबी रैम। अभी तक हमारे द्वारा स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस
रिव्यू किए गए स्मार्टफोन में
वनप्लस 3 एक पावरहाउस साबित होता है। गेम खेलने से लेकर वेब पेज लोड होने तक, ऐप खोलने से लेकर तस्वीरें लेने तक, सब कुछ बेहद अच्छे से काम करता है। 6 जीबी रैम के साथ फोन की परफॉर्मेंस शानदार रहती है। फोन में गर्म होने और किसी तरह ही परफॉर्मेंस को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है और भारी भरकम काम करते समय भी फोन अच्छे से काम करता है।
बात करें बेंचमार्क आंकड़ों की तो वनप्लस 3 ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से कुछ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हमारे द्वारा अब तक इस्तेमाल किए सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वनप्लस 3 सबसे बेहतर फोन है।
एचटीसी 10हमारी
रिव्यू प्रक्रिया के दौरान
एचटीसी 10 स्मार्टफोन में हमें शायद ही कोई समस्या दिखी। सामान्य इस्तेमाल के समय फोन गर्म नहीं होता है लेकिन कैमरे के इस्तेमाल के समय फोन गर्म होता है जिससे थोड़ी परेशानी होती है।
एचटीसी 10 को 52,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जिससे यह सैमसंग गैलेक्सी एस7 (रिव्यू) और एलजी जी5 (रिव्यू) के साथ फ्लैगशिप कैटेगरी में शामिल हो जाता है। इतनी ऊंची कीमत के साथ, एचटीसी 10 से एक परफेक्ट फोन होने की उम्मीद की जाती है और फोन कुछ मामलों में फोन उम्मीद पर खरा भी उतरता है लेकिन कुछ जगह निराश भी करता है।