इस प्राइस रेंज में अब आपको फ्लैगशिप कैमरा, दमदार एआई फीचर्स, 120Hz+ AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी जैसी स्पेसिफिकेशन्स कॉमन होने लगे हैं।
Oppo Reno 14 Pro 5G में 6.83‑इंच का 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलता है
प्रीमियम स्मार्टफोन चुनना अब 50,000 रुपये के बजट में पहले से ज्यादा रोमांचक और टेक्निकल एक्सपीरियंस बन चुका है। 2025 के शुरुआती छह महीनों में आए लेटेस्ट स्मार्टफोन्स ने मिड-हाई सेगमेंट की परिभाषा ही बदल दी है। इस प्राइस रेंज में अब आपको फ्लैगशिप कैमरा, दमदार एआई फीचर्स, 120Hz+ AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh या इससे ज्यादा की बैटरी जैसी स्पेसिफिकेशन्स कॉमन होने लगे हैं। अगर आपकी तलाश ऐसे स्मार्टफोन की है जिसमें परफॉर्मेंस, स्टाइल और लॉन्ग-टर्म अपडेट्स का भरपूर संतुलन हो, तो इस वक्त ये पांच फोन्स सबसे शानदार ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
Oppo Reno 14 Pro 5G में 6.83‑इंच का 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 240Hz टच सैम्पलिंग और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB/16GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ काम करता है। रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (3.5x ऑप्टिकल जूम), और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हैं। फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा है। बैटरी 6,200mAh की है, जो 80W SuperVOOC वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
49,999 रुपये की कीमत में Motorola Razr 60 एक प्रीमियम फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल फोन है, जो 6.9-इंच pOLED इनर डिस्प्ले और 3.6-इंच कवर स्क्रीन के साथ आता है। यह MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर से लैस है और 8GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। फोन में 50MP मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 32MP फ्रंट कैमरा है। 4500mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट और Android 15 के साथ, यह फोन तीन रंगों में उपलब्ध है।
Realme GT 7 Dream Edition में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो 6,000 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर पर काम करता है और 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड और 32MP फ्रंट कैमरा शामिल हैं। फोन Android 15 पर चलता है और चार OS अपडेट्स के साथ छह साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स का दावा करता है।
Google Pixel 9a में 6.3-इंच OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है और 8GB RAM व 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन में 48MP मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 13MP फ्रंट कैमरा है। 5100mAh बैटरी, 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ, यह फोन Android 15 पर चलता है और सात साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है।
Motorola Edge 50 Ultra में 6.7-इंच P-OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, और 12GB/16GB RAM व 512GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन में 50MP मेन रियर कैमरा और 50MP फ्रंट कैमरा है। 4,500mAh बैटरी, 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ, यह फोन Android 14 पर चलता है और IP68 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।