स्मार्टफोन मार्केट के लिए एक महीने का वक्त बहुत है। इस दौरान कई ऐसे फोन आ जाते हैं जो पुराने हैंडसेट से हर लिहाज में बेहतर होते हैं। यह बदलाव सबसे ज़्यादा 10,000-20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में देखने को मिलता है। ख़ासकर 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये वाले प्राइस रेंज में प्रतिस्पर्धा सबसे ज्यादा है, वो भी जब मार्केट में Nokia 6.1 Plus और Xiaomi Mi A2 जैसे फोन लाए जा चुके हैं। अब जब अगस्त महीने खत्म होने पर है। हमने अपने पाठकों की सुविधा के लिए 20,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन की सूची तैयार की है।
बता दें कि हमेशा की तरह हमने इस सूची में उन हैंडसेट को ही रखा है जिन्हें गैजेट्स 360 द्वारा रिव्यू किया गया है। क्योंकि ऐसी स्थिति में हम भरोसे के साथ यूज़र को इन फोन को खरीदने का सुझाव दे सकते हैं।
20,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोनXiaomi Redmi Note 5 Proशाओमी रेडमी नोट 5 प्रो (
रिव्यू) बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आने वाला एक और स्मार्टफोन है। मेटल डिज़ाइन वाले इस फोन में पिछले हिस्से पर बेहद ही सक्षम दो रियर कैमरे हैं। यह फेस अनलॉक फीचर से लैस है और इसमें बेहद ही क्रिस्प व वाइब्रेंट 5.99 इंच का डिस्प्ले है।
शाओमी के अन्य फोन की तरह Redmi Note 5 Pro अपनी कीमत में बेहद ही दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। पैकेज के तौर पर देखें तो यह 15,000 रुपये की प्राइस रेंज के बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड है और बैटरी 4000 एमएएच की है। 14,999 रुपये में आपको इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट मिल जाएगा। वैसे, इसका एक 6 जीबी रैम वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
Nokia 6.1 Plusडुअल-सिम (नैनो)
Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
रिव्यू में हमने पाया कि Nokia 6.1 Plus परफॉर्मेंस के मामले में बेहद ही दमदार है। ग्लास बैक डिजाइन खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है। दरअसल, नोकिया 6.1 प्लस हाल ही में लॉन्च किए गए Nokia 6.1 की कमियों को दूर करता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है जिसे बेहद ही आक्रामक माना जाएगा। कम रोशनी में रियर कैमरे की परफॉर्मेंस को लेकर अब भी थोड़ी शिकायत है। फ्रंट कैमरे भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। लेकिन यह बेहद ही सक्षम और हरफनमौला हैंडसेट है।
Xiaomi Mi A2नए
Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
रिव्यू में हमने पाया कि Xiaomi Mi A2 के कैमरे शानदार हैं। देखा जाए तो यह इस प्राइस रेंज के बेहतरीन कैमरा फोन में से एक है। इसके अलावा पावरफुल स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर अब तक ज़्यादा महंगे फोन का हिस्सा रहा है। ऐसे में बजट दाम में दमदार परफॉर्मेंस की चाहत रखने वाले ग्राहकों को यह फोन ज़रूर लुभाएगा। Xiaomi Mi A2 की कीमत 16,999 रुपये है। हार्डवेयर को देखते हुए यह बेहद ही आक्रामक दाम है। हालांकि, शाओमी मी ए2 में कुछ कमियां भी हैं। बैटरी क्षमता औसत से कम है। इस वजह से कमज़ोर बैटरी लाइफ मिलती है। Xiaomi ने 3.5 एमएम हेडफोन जैक की छुट्टी कर दी है और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी कोई स्लॉट नहीं है। खरीदार इन दोनों पहलुओं पर खासा गौर करते हैं। अगर आपको स्टॉक एंड्रॉयड चाहिए और कैमरे भी दमदार होने की ख्वाहिश है तो Mi A2 आपके लिए ही बना है।
Oppo F7हाल ही में ओप्पो एफ7 हैंडसेट की कीमत कर दी गई थी। अब इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिेएंट 19,990 रुपये में मिल जाएगा। डुअल सिम
Oppo F7 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसमें 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Oppo F7 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। वहीं, इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह रियल-टाइम एचडीआर क्षमता के साथ आता है। कंपनी ने एआई ब्यूटी 2.0 ऐप के बारे में भी बताया है।
रिव्यू में हमने पाया था कि Oppo F7 अपने पुराने वेरिएंट से बैटरी लाइफ और प्रोसेसर के मामले में बड़ा अपग्रेड है। इसका सेल्फी कैमरा इस प्राइस रेंज में बेस्ट है।
आप चाहें तो पुराने
आईफोन एसई के बारे में भी विचार कर सकते हैं। वहीं, शाओमी का नया
Poco F1 भी बेहद ही दमदार विकल्प है। हालांकि, इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। लेकिन इस दाम में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला हैंडसेट किसी भी दिन आम यूज़र को लुभाएगा। तो ये हैं 20,000 रुपये तक के बेहतरीन स्मार्टफोन। आप इनमें से कौन सा फोन खरीदेंगे? कमेंट सेक्शन के ज़रिए हमें जरूर बताएं।