जापान में अपने होम अप्लायंसेस के लिए जानी-जाने वाली Balmuda कंपनी ने आखिरकार स्मार्टफोन कैटेगरी में भी एंट्री मार ली है। जी हां, कंपनी ने अपना पहला फोन Balmuda Phone जापान में लॉन्च कर दिया है। फोन को लॉन्च करते वक्त Balmuda के सीईओ Gen Terao ने कहा कि इस फोन का मार्केट में लाने का मकसद एक कॉम्पैक्ट एंड्रॉयड फोन की जरूरत को पूरा करना है, क्योंकि मार्केट में लॉन्च होने वाले ज्यादातर नए डिवाइस आकार में काफी बड़े होते हैं जिन्हें एक हाथ से ऑपरेट करना मुश्किल होता है। फोन की प्री-बुकिंग जापान में आज से शुरू कर दी गई है।
Balmuda Phone Price
Balmuda Phone की
कीमत JPY 104,800 (लगभग 67,841 रुपये) है,जो कि फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जैसे कि हमने बताया फोन की प्री-बुकिंग जापान में आज 17 नवंबर से शुरू कर दी गई है। हालांकि, फोन की सेल 26 नवंबर से शुरू की जाएगी।
Balmuda Phone Price specification
Balmuda Phone फोन एंड्रॉयड 11 पर पर चलता है और इसमें 4.9-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसके अलावा फोन स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन की बैटरी 2,500mAh की है, फोन की बैटरी को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए और वायरलेस तरीके से चार्ज किया जा सकता है। फोन के डिज़ाइन की बात करें, तो इसमें कर्व्ड बैक के साथ अनोखा लुक दिया गया है।
फोन का डायमेंशन 123.69.8x13.7mm और वज़न 138 ग्राम है।