असूस का लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन
ZenFone Max Pro M1 अब एक नए रंग में मिलेगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को अब ब्लू रंग में भी बेचा जाएगा। इस तरह से फोन के कुल तीन कलर वेरिएंट हो जाएंगे। अब तक Asus ZenFone Max Pro M1 मार्केट में ब्लैक व ग्रे रंग में उपलब्ध रहा है। बता दें कि इस फोन भारत में मई महीने में लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो Asus ZenFone Max Pro M1 स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6 जीबी तक रैम के साथ आता है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से ईएमआई में इस फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। एक्सिस बैंक बज़ कार्ड के साथ भी 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
ZenFone Max Pro M1 के ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, ZenFone Max Pro M1 अब तीन रंग में उपलब्ध होगा। ये हैं डीपसी ब्लैक, ग्रे और ब्लू। ब्लू कलर वेरिएंट की बिक्री गुरुवार से शुरू होगी। असूस का यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जाता है।
Asus ZenFone Max Pro M1 स्पेसिफिकेशन
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ZenFone Max Pro M1 के तीन वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। तीसरे वेरिेएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।
अब बात इस फोन की एक और खासियत की। Asus ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 6 जीबी रैम वेरिएंट का कैमरा सेटअप अलग है। इसमें 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी। इसके साथ 10 वॉट का चार्जर दिया गया है।
असूस का यह फोन सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। माइक्रो-यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस, वाई-फाई डायरेक्ट और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन कनेक्टिविटी फीचर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159x76x8.61 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।