Asus ZenFone Max Pro M1 स्मार्टफोन 10 मई को दोबारा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Asus ZenFone Max Pro M1 ने भारत में पिछले हफ्ते दस्तक दी थी। गुरुवार को फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उतारा गया था, जो जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था। गैजेट्स 360 के कुछ साथियों ने भी इसे खरीदने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। हालांकि, फोन का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट बाकी दोनों की तुलना में देर तक बिक्री के लिए उपलब्ध दिख रहा था।
Asus ने यह नहीं बताया है कि सेल के लिए कितने ZenFone Max Pro M1 उतारे गए थे। हालांकि कंपनी ने एक बयान में यह ज़रूर कहा है कि Asus ZenFone Max Pro M1 को भारतीय ग्राहकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह हैंडसेट Xiaomi Redmi Note 5 Pro को टक्कर देता है, जो 15,000 रुपये के आस-पास रेंज में बेहतर फोन है। Asus ZenFone Max Pro M1 के खास फीचर हैं स्टॉक एंड्रॉयड, पतले बेज़ल, डुअल रियर कैमरे।
Asus ZenFone Max Pro M1 कीमत
ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। यूज़र इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में खरीद पाएंगे।
असूस ज़ेनफोन प्रो एम1 फ्लिपकार्ट की नई Complete Mobile Protection Plan के साथ आता है। टूटी हुई स्क्रीन, लिक्विड डैमेज, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डैमेज से सुरक्षा मिलेगी। फ्लिपकार्ट से इस सेवा को पाने के लिए यूज़र को 49 रुपये देने होंगे।
Asus ZenFone Max Pro M1 स्पेसिफिकेशन
असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। मौज़ूदा चलन की तरह यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन से लैस है। मेटल बॉडी वाला यह डुअल सिम स्मार्टफोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास पैनल के साथ आता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ZenFone Max Pro M1 के दो वेरिएंट हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, पावरफुल वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है।