असूस ने बुधवार को भारत में अपना स्मार्टफोन ज़ेनफोन लाइव पेश कर दिया। Asus ZenFone Live को सबसे पहले
फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। भारत में इस हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपये होगी। असूस ज़ेनफोन लाइव की बिक्री भारत में 24 मई यानी बुधवार से देशभऱ के नामी ई-कॉमर्स साइट और रिटेल स्टोर में शुरू होगी।
Asus ZenFone Live की सबसे अहम खासियत दुनिया की पहली लाइव स्ट्रीमिंग ब्यूटिफिकेशन तकनीक है। ब्यूटीलाइव ऐप एक लाइव स्ट्रीमिंग ऐप है जिससे रियल-टाइम में ही दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है। यह फ़ीचर ख़ासतौर पर उस समय काम आएगा जब फेसबुक, यूट्यूब जैसी दूसरी सोशल मीडिया साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही हो। कंपनी ने डुअल एमईएम माइक्रोफोन के बारे में भी बताया है। इसके अलावा बेहतर आवाज़ के लिए 5 मेगनेट स्पीकर दिया गया है।
Asus ZenFone Live (ज़ेडबी50केएल) एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ज़ेनयूआई 3.5 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले 75 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और ब्लूलाइट फिल्टर फ़ीचर के साथ आता है। इस फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर है, हालांकि असूस ने चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। फोन में 2 जीबी रैम है।
इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2, 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज़ और सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे में लो लाइट, मैनुअल मोड, नाइट और सेल्फी मोड हैं।
असूस का यह स्मार्टफोन 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। ऐसे में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट बेहद ही कारगर साबित होगा। हाइब्रिड डुअल सिम सेटअप के साथ आने वाले ZenFone Live फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो और जीपीएस/ ए-जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 2650 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इसके बारे में 158.8 घंटे की स्टैंडबाय टाइम और 3जी पर 24 घंटे तक की टॉक टाइम का दावा किया गया है। ज़ेनफोन लाइव में एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। असूस ज़ेनफोन लाइव का डाइमेंशन 141.18x71.74x7.95 मिलीमीटर और वज़न 120 ग्राम है।