असूस ज़ेनफोन लाइव स्मार्टफोन भारत में 24 मई को हो सकता है लॉन्च
असूस ने फरवरी में ज़ेनफोन लाइव स्मार्टफोन पेश किया था। और अब इस स्मार्टफोन के 24 मई को भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट से यह जानकारी मिली। इनवाइट में साफ तौर पर किसी ख़ास स्मार्टफोन का ज़िक्र नहीं किया गया है लेकिन इसमें हैशटैग गो लाइव #GoLive का इस्तेमाल किया गया है। और उम्मीद है कि इसका संबंध ज़ेनफोन लाइव से है।