असूस (Asus) के आगामी स्मार्टफोन Asus ZenFone 6 को 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले जे़नफोन 6 (ZenFone 6) का एक वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। Asus ZenFone 6 के इस वेरिएंट का मॉडल नंबर Asus_I01WD है। गौर करने वाली बात यह है कि Asus ZenFone 6 के इसी मॉडल को पिछले सप्ताह कथित रूप से वाई-फाई एलायंस से सर्टिफिकेशन मिला था। इस मॉडल को ZenFone 6Z नाम से उतारा जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग से ZenFone 6Z के स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। असूस जे़नफोन 6जे़ड ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आ सकता है। ZenFone 6Z को एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ उतारा जा सकता है। फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि
Asus ZenFone 6Z की बिक्री आखिर कब से शुरू होगी।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर Asus_I01WD को स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और 6 जीबी रैम के साथ उतारा जा सकता है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह मॉडल एंड्रॉयड 9.0 पाई से लैस होगा। असूस ब्रांड के इस फोन ने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 3,527 और 11,190 स्कोर किया है। फोन की वास्तविक परफॉर्मेंस अलग हो सकती है क्योंकि यह बेंचमार्क रिजल्ट प्रोटोटाइप के हैं।
यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि लिस्ट हुआ ये फोन ZenFone 6 होगा या फिर इसी का एक वेरिएंट।
स्लैशलीक पर एक टिप्स्टर ने इस बात का संकेत दिया कि इस फोन को ZenFone 6Z नाम से उतारा जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि गीकबेंच लिस्टिंग से सामने आया मॉडल नंबर वही है जिसे पिछले सप्ताह
वाई-फाई एलायंस से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। इसके अलावा डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी हाइलाइट किया गया था।
फरवरी 2019 में विज्ञापन से यह जानकारी सामने आई थी कि ZenFone 6 सीरीज़ को स्पेन के वालेंसिया में 16 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा।
विज्ञापन में दिख रहे स्मार्टफोन की रूपरेखा से इस बात का पता चलता है कि कंपनी का आगामी फोन बेज़ल-लेस डिस्प्ले के साथ आ सकता है।