Asus ZenFone 5Z को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना शुरू

Asus ZenFone 5Z को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना शुरू हो गया है। गौर करने वाली बात है कि Asus ने कुछ हफ्ते पहले ही असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड को जनवरी 2019 के अंत तक एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की बात की थी।

Asus ZenFone 5Z को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना शुरू
ख़ास बातें
  • Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
  • 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड में
  • स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है असूस का यह फोन
विज्ञापन
Asus ZenFone 5Z को एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलना शुरू हो गया है। गौर करने वाली बात है कि Asus ने कुछ हफ्ते पहले ही असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड को जनवरी 2019 के अंत तक एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की बात की थी। हालांकि, एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न को फिलहाल ताइवान में रिलीज किया गया है। अपडेट के साथ असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड को एंड्रॉयड पाई के अहम फीचर मिल जाएंगे। इसके अलावा कैमरा एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। ZenFone 5Z को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ZenUI 5.0 के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा यह स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ आता है।

अपडेट के बारे में आधिकारिक जानकारी ZenTalk फोरम पर दी गई है। बताया गया है कि असूस ज़ेनफोन 5ज़ेड (ज़ेडएस620केएल)  के लिए अपडेट को ताइवान में रोलआउट किया जा रहा है। अपडेट को फर्मवेयर ओवर द एयर पैकेज के तौर पर पेश किया जा रहा है। यह फेज़ के आधार पर मिलेगा। अपडेट को Settings > About > System Update में जाकर भी जांचा जा सकता है।

ज़ेनटॉक फोरम के चेंजलॉग से पता चला है कि अपडेट एंड्रॉयड पाई के अहम फीचर को लाता ही है, साथ में सॉफ्टवेयर अपडेट कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा। नए पैकेज का सॉफ्टवेयर वर्ज़न 90.10.138.157_20181222 है।

ताइवान में कई ZenFone 5Z यूज़र ने एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने का दावा किया है। यूज़र की मानें तो यह अपडेट नवंबर 2018 के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। अपडेट 1048 एमबी का है। अपडेट प्रीलोडेड डार्क थीम के साथ आता है और गेसचर सपोर्ट के अलावा नया नेविगेशन सिस्टम भी आया है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Asus ने बीते महीने ही ज़ेनफोन 5ज़ेड को जनवरी 2019 तक एंड्रॉयड पाई अपडेट देने की बात की थी। इस स्मार्टफोन को भारत में अगस्त महीने में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया था।
 

Asus ZenFone 5Z स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम (नैनो) और डुअल वीओएलटीई सपोर्ट वाला Asus ZenFone 5Z आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को एंड्रॉयड पी भी देने का वादा किया है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी या 8 जीबी। स्टोरेज 256 जीबी तक की है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जे़नफोन 5ज़ेड का वज़न 165 ग्राम है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  2. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  3. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
  4. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  5. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  6. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  7. Samsung Galaxy A07 4G vs Lava Bold N1 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार से कम में कौन है बेस्ट
  8. Flipkart सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर मिल रहा 13 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  9. BSNL जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, 4G टावर्स होंगे अपग्रेड
  10. Lava Bold N1 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, 5,000mAh की होगी बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »