Asus ZenFone 4 Series के स्मार्टफोन 14 सितंबर को होंगे भारत में लॉन्च

ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता असूस भारत में अपनी नई ज़ेनफोन 4 सीरीज़ लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने ताइवान और फिलीपींस में पिछले महीने ही इस सीरीज़ के फोन लॉन्च किए थे।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 7 सितंबर 2017 13:24 IST
ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता असूस भारत में अपनी नई Asus ZenFone 4 Series लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट साझा किया है। बता दें कि कंपनी ने ताइवान और फिलीपींस में पिछले महीने ही इस सीरीज़ के फोन लॉन्च किए थे।

असूस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर नई दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले इवेंट के बारे में जानकारी दी है। कंपनी नई दिल्ली में 14 सितंबर को एक इवेंट आयोजित कर रही है। यह इवेंट दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। कंपनी ने टीज़र तस्वीर में #DitchTheSelfieStick हैशटैग का इस्तेमाल किया है। तस्वीर में लिखा है कि नया ज़ेनफोन आ रहा है! हैशटैग से ज़ाहिर है कि इस इवेंट में कंपनी द्वारा नई ज़ेनफोन 4 सेल्फी सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।  

बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL और Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किए थे। वहीं Asus मलेशिया ने नया वेरिएंट Asus ZenFone 4 Selfie Lite पेश किया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, इन दोनों स्मार्टफोन को ख़ासतौर पर सेल्फी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और ये डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हैं। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में 24 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एक डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है। वहीं ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 20 मेगापिक्सल सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ दो फ्रंट कैमरे हैं। वहीं रियर पर असूस के दोनों नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे हैं। वहीं ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट में सेल्फी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है।
 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Asus ZenFone 4 Selfie Pro ZD552KL और Asus ZenFone 4 Selfie ZD553KL दोनों डुअल सिम फोन हैं। और असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं और इनमें 5.5 इंच डिस्प्ले है। लेकिन ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) सुपर एमोलेड डिस्प्ले जबकि ज़ेनफोन 4 सेल्फी में एचडी (720x1280 पिक्सल्स) एलसीडी डिस्प्ले है। ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम है। जबकि रेगुलर ज़ेनफोन 4 सेल्फी के स्पेसिफिकेशन थोड़े कमजोर हैं और इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है।

दोनों नए हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है। असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो व ज़ेनफोन 4 सेल्फी में 3000 एमएएच बैटरी है, लेकिन डाइमेंशन और वज़न में थोड़ा सा फर्क है। प्रो वेरिएंट का डाइमेंशन 154.02x74.83x7 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम जबकि रेगुलर वेरिएंट का डाइमेंशन 155.66x75.9x7.85 मिलीमीटर और वज़न थोड़ा सा कम 144 ग्राम है।
Advertisement

वहीं Asus ZenFone 4 Selfie Lite में 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। रियर पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर पर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का मॉडल नंबर ज़ेडबी520केएल है। बैटरी 4120 एमएएच की है और यह ज़ेनयूआई 4.0 सॉफ्टवेयर पर चलेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
  2. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
  3. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
  4. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  5. IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
  6. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
  2. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
  3. WhatsApp में याद नहीं रखना होगा पासवर्ड, ऐसे एक्टिवेट करें Passkey
  4. 100 इंच तक बड़ी स्क्रीन वाले Hisense E8S Pro TV लॉन्च, 4K RGB डिस्प्ले, 170Hz रिफ्रेश रेट, जानें कीमत
  5. IND vs AUS T20I Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरे T20 मैच का घमासान, यहां देखें फ्री!
  6. Vivo X300, X300 Pro ग्लोबल मार्केट में हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, Dimensity 9500 चिप से लैस, जानें कीमत
  7. Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 1.5 साल तक Free इस्तेमाल करें Google AI Pro, बस करना होगा इतना सा काम
  8. ISRO का मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट इस सप्ताह होगा लॉन्च
  9. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  10. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.