ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने इस महीने ही ज़ेनफोन 4 सीरीज़ के
कई हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनमें दो सेल्फी केंद्रित हैंडसेट
Asus ZenFone 4 Selfie और
Asus ZenFone 4 Selfie Pro भी शामिल हैं। ऐसा लगता है कि कंपनी ने ज़ेनफोन 4 सेल्फी सीरीज़ का नया वेरिएंट भी पेश कर दिया है। खबर है कि Asus मलेशिया ने नया वेरिएंट Asus ZenFone 4 Selfie Lite पेश किया है। स्थानीय मार्केट में यह 899 मलेशियाई रिंगिट (करीब 13,400 रुपये) में मिलेगा।
मलेशिया की वेबसाइट
Amanz का दावा है कि असूस मलेशिया ने असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी लाइट के बारे में जानकारी दी है। इसे मलेशियाई मार्केट में सितंबर महीने की शुरुआत से उपलब्ध कराया जाएगा। डिज़ाइन के हिसाब से यह बहुत हद तक Asus ZenFone 4 Selfie जैसा ही लगता है। इसमें भी फ्रंट पैनल पर एक होम बटन है जो फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। एक कैमरे वाला सेटअप पिछले हिस्से पर है। तस्वीर में Asus ZenFone 4 Selfie Lite के सनलाइट गोल्ड वेरिएंट को दिखाया गया है। लेकिन यह डीपसी ब्लैक रंग में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
(स्मार्टफोन की दुनिया के वीडियो देखने के लिए गैजेट्स 360 के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें)स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नाम से ही साफ है कि इसका स्पेसिफिकेशन बाकी दो सेल्फी स्मार्टफोन की तुलना में थोड़ा कमज़ोर है। फ्रंट पैनल पर भी सिर्फ एक ही कैमरा है। सेल्फी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। बता दें कि इस सीरीज़ के बाकी दोनों स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
अभी सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन काम की जानकारी तो उपलब्ध है। Asus ZenFone 4 Selfie Lite में 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। रियर पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर पर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन का मॉडल नंबर ज़ेडबी520केएल है। बैटरी 4120 एमएएच की है और यह ज़ेनयूआई 4.0 सॉफ्टवेयर पर चलेगा।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।