आसुस ने घोषणा की है कि ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल) की बिक्री भारत में शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 17,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर उपलब्ध होगा। इसे ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा। यूज़र के लिए आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल) के तीन कलर वेरिएंट रेड, सिल्वर और गोल्ड का विकल्प रहेगा।
आपको याद दिला दें कि
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल) को उपलब्ध कराने से पहले आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र के वेरिएंट
ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.5 की बिक्री
13,999 रुपये में शुरू हुई थी।
ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल) एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय हैंडसेट है। यह ज़ेनयूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है।
हैंडसेट में 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 (एमएसएम8939) प्रोसेसर के साथ 3 जीबी के रैम का इस्तेमाल किया गया है। ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल) की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, जीपीआरएस/ एज, 3जी और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर मौजूद हैं। यह स्मार्टफोन भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यूज़र 150 एमबीपीएस स्पीड से डाउनलोड कर पाएंगे।
इसका डाइमेंशन 164.5x84x10.5 मिलीमीटर है और वज़न 190 ग्राम। डिवाइस को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। यह एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी लाइट और एंबियंट लाइट सेंसर के साथ आएगा।
आपको याद दिला दें कि आसुस ने अपने
ज़ेनफोन 2 लेज़र (ज़ेडई601केएल) को भारत में अगस्त महीने में लॉन्च किया था।