Asus ZenFone 2 Laser, ZenFone 2 Deluxe और ZenFone Selfie भारत में लॉन्च

Asus ZenFone 2 Laser, ZenFone 2 Deluxe और ZenFone Selfie भारत में लॉन्च
विज्ञापन
आसुस (Asus) ने नई दिल्ली में आयोजित अपने ZenFestival इवेंट में चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने इस इवेंट में जे़नफोन सेल्फी (ZenFone Selfie), ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZenFone 2 Laser), ज़ेनफोन 2 डिलक्स ( ZenFone 2 Deluxe) और जे़नफोन मैक्स (ZenFone Max) स्मार्टफोन पेश किया। ZenFone Selfie की कीमत 15,999 रुपये है और ZenFone 2 Deluxe की 22,999 रुपये। चारो फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हैं और 4G LTE सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा इन सभी डिवाइस में डुअल-सिम (माइक्रो-सिम) डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट मौजूद है।

ZenFone 2 Laser के तीन वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। 2GB के रैम (RAM) और Snapdragon 410 प्रोसेसर वाले  ZenFone 2 Laser (ZE550KL) की कीमत 9,999 रुपये है, 3GB RAM और Snapdragon 615 प्रोसेसर वाले ZenFone 2 Laser (ZE550KL) की कीमत 13,999 रुपये। ZenFone 2 Laser (ZE601KL) 17,999 रुपये में मिलेगा। ZenFone Max को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा और कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।

पहली बार Computex 2015 में लॉन्च किए गए ZenFone Selfie में f/2.0 एपरचर, लेज़र ऑटोफोकस, 28mm फोकल लेंथ और डुअल-कलर रियल टोन फ्लैशपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा ऐप को बेहतर बनाने के लिए  Asus के Zen UI में लो लाइट मोड, सेल्फी पनोरमा मोड, बैकलाइट (एचडीआर) मोड, इनहांस्ड ब्यूटिफिकेशन मोड, मैनुअल मोड और ज़ीरो शटर लैग टूल को शामिल किया गया है।
 
zenfone_selfie

ZenFone Selfie में 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 615 (1.7GHz quad-core और 1GHz quad-core) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में मौजूद होगा Adreno 405 GPU और 3GB का RAM।

ZenFone 2 Laser (ZE550KL) में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले है। यह 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी है। डिवाइस में लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
 
zenfone_2_laser_ze610kl

ZenFone 2 Laser (ZE601KL) में 6 इंच का फुल एचडी (1080x1920 pixels) IPS डिस्प्ले है। यह Snapdragon 615 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128GB तक के) के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है। डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है। डिवाइस में लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।

स्पेसिफिकेशन के मामले में ZenFone 2 Deluxe स्मार्टफोन ZenFone 2 (ZE551ML) से काफीमेल खाता है जिसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। हालांकि नए डिवाइस का बैकपैनल थोड़ा अलग है। डिवाइस 4GB के RAM, 2.3GHz quad-core Intel Atom Z3580 प्रोसेसर और 64GB की बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आएगा।
 
asus_zenfone_max

ZenFone Max की सबसे बड़ी खासियत 5000mAh की बैटरी है और यह स्मार्टफोन पावर बैंक की तरह काम करता है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 pixel) IPS डिस्प्ले, Snapdragon 410 प्रोसेसर, 2GB का RAM और 8GB या 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज (64GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट) मौजूद है। इस डिवाइस में भी लेज़र ऑटोफोकस वाला 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple की चीन को झटका देने की तैयारी, भारतीय कंपनियों से iPhone के पार्ट्स खरीदने की योजना
  2. Honda की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ड्राइविंग रेंज को दोगुना करने की योजना
  3. Hyundai Ioniq 9: 600 Km रेंज, सुपर फास्ट चार्जिंग और घूमने वाली सीटों के साथ पेश हुई हुंडई की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक SUV
  4. Redmi की K80 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले
  5. Honda Activa इलेक्ट्रिक में मिलेंगे 2 बैटरी पैक, स्कूटर से निकाल कर घर में कर सकते हैं चार्ज
  6. ओला इलेक्ट्रिक में हो सकती है सैंकड़ों वर्कर्स की छंटनी, कंपनी की मार्जिन बढ़ाने की कोशिश
  7. Realme GT Neo 7 में मिलेगी 7,000mAh बैटरी! जानें कब होगा लॉन्च?
  8. सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के 'सस्ते' ईयरबड्स Buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. 24GB RAM, Snapdragon 8 Elite के साथ Nubia Z70 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  10. Free ओटीटी ऐप ‘Waves’ हुआ लॉन्‍च, रामायण, महाभारत, शक्तिमान जैसे DD शोज का आगाज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »