टेक्नोलॉजी के दीवाने IFA 2015 को किसी भी हाल में चूकना नहीं चाहेंगे। सैमसंग (Samsung), हुवावे (Huawei) और सोनी (Sony) जैसे बड़ी कंपनियां तो इस ट्रेडशो इवेंट में हिस्सा हैं ही, अब आसुस (Asus) ने बताया है कि कंपनी भी इस इवेंट का हिस्सा बनेगी।
ताइवान की यह कंपनी 2 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी जिस दौरान एक नया स्मार्टफोन और स्मार्टवाच लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक
वीडियो पोस्ट किया है जिसमें नए प्रोडक्ट के लॉच की ओर इशारा किया गया है। इनमें मॉनीटर और स्मार्टफोन शामिल हैं। टीज़र वीडियो में दिखाए गए स्मार्टफोन में वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के पिछले हिस्से में नज़र आ रहा है। ऐसा ही डिज़ाइन पैटर्न कंपनी द्वारा हाल में लॉन्च किए गए ज़ेनफोन (ZenFone) सीरीज़ के कई स्मार्टफोन में देखने को मिला है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन 'Z00TDA' हो सकता है जिसे हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट Tenaa पर देखा गया था। इसे कंपनी का अगला ZenFone हैंडसेट माना जा रहा है।
दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन में 410ppi पिक्सल डेनसिटी वाला 5.5 इंच का FHD डिस्प्ले होगा। इस डिवाइस के अन्य फ़ीचर में octa-core प्रोसेसर, 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट) शामिल हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप (Android Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर होंगे।
इस वीडियो में Asus ने एक नए स्मार्टवाच के लॉन्च की ओर भी इशारा किया है। यह ZenWatch 2 हो सकता है, जिसे जून महीने में चीन में आयोजित Computex इवेंट के दौरान पेश किया गया था। उस वक्त ने कंपनी के पास लॉन्च को लेकर कोई ठोस योजना नहीं थी। अब लगता है कि 2 सितंबर के कंपनी के लिए बड़ा दिन है।
इस इवेंट में Asus अकेला नहीं होगा। Samsung ने पहले ही घोषणा की है कि इस इवेंट में कंपनी का नया स्मार्टवाच Gear S2 लॉन्च किया जाएगा। IFA 2015 इवेंट में 2 सितंबर को ही Sony भी अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia Z5 और Xperia Z5 Ultra (aka
Xperia Z5+) को पेश कर सकती है। हुवावे ने भी एक 'यूनिक' स्मार्टफोन पेश करने की बात कही है। वहीं, Microsoft और Acer इवेंट में Windows 10 स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे।