क्या ऐप्पल के एक दशक तक चले सुनहरे सफ़र का अंत होने वाला है? मंगलवार को जब इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने हैंडसेट की बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया तो इसकी आशंका बढ़ गई। इस तिमाही में कंपनी को बिक्री में सबसे धीमा विकास देखने को मिला। कंपनी ने चेताया है कि वह आने वाले दिनों में और भी खराब नतीजों की उम्मीद कर रही है।
कैलिफॉर्निया की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने कहा कि उसे इस तिमाही में आईफोन की बिक्री में गिरावट की अंदेशा है। खासकर जब इसकी तुलना पिछले साल के शानदार तिमाही से की जाएगी।
ऐप्पल के सीईओ ने टिम कुक ने कहा, ''हमारा मानना है कि इस तिमाही में आईफोन की बिक्री में गिरावट देखने को मिलेगी।'' हालांकि, इस मुश्किल परिस्थिति के बीच भी कंपनी स्मार्टफोन मार्केट को लेकर आशान्वित है।
ऐप्पल की योजना आने वाले दिनों में भी स्मार्टफोन सेगमेंट में निवेश जारी रखने की है। टिम कुक ने कहा, ''अभी भी दुनिया में कई लोग हैं जो स्मार्टफोन खरीदना चाहेंगे। हम इस सेगमेंट में से अपनी हिस्सेदारी पाने की कोशिश करेगी।"
26 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आय में 2 फीसदी वृद्धि देखने को मिली। इस तिमाही में कमाई 18.4 बिलियन डॉलर रही। वहीं, कंपनी का राजस्व 75.9 बिलियन डॉलर रहा। राजस्व के मामले में पिछले साल के इसी तिमाही की तुलना में 2 फीसदी वृद्धि देखने को मिली।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: