Apple फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। अफवाहें से पता चलता है कि एप्पल फोल्डेबल फोन 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। शुरुआत में पता चला था कि Samsung Galaxy Z Flip के समान क्लैमशेल डिजाइन होगा। हाल ही में आई डिस्प्ले इंडस्ट्री एक्सपर्ट रॉस यंग की इनसाइट से कुछ अलग जानकारी मिलती है। आइए Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
फोल्डेबल आईफोन से बड़ेगी Apple की बिक्री
यंग के
अनुसार, Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन में गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज जैसा एक बड़ा बुक स्टाइल फॉर्म फैक्टर मिलने की संभावना है। यह बदलाव इसलिए हो रहा है, क्योंकि फोल्डेबल डिवाइसेज यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं, जो कि Samsung Galaxy Z Fold लाइनअप की बढ़ती लोकप्रियता से देखा गया है। फोल्डेबल मार्केट में Apple की एंट्री काफी अहम है। बीते कुछ सालों में इस सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखी गई है। हालांकि, 2023 और 2024 में थोड़ी मंदी देखी गई। Apple के आने से मार्केट में नए फीचर्स आएंगे और ज्यादा यूजर्स आकर्षित हो सकते हैं।
बड़े फॉर्म फैक्टर वाला एक फोल्डेबल iPhone Apple को अपने डिजाइन और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर तरीके से दिखाने की सुविधा देगा, जो मौजूदा फोल्डेबल फोन की तुलना में एक अलग अनुभव प्रदान करेगा। फोल्डेबल आईफोन से Apple की बिक्री भी बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान में फोल्डेबल मार्केट में Samsung, Google, OnePlus और Huawei जैसी एंड्रॉइड कंपनियां अपने डिवाइस पेश कर रही हैं। हालांकि, अधिक कीमत होने की वजह से सभी यूजर्स की पहुंच से दूर हैं, जिससे बाजार में कुछ बढ़ोतरी नहीं हुई है।
सूत्रों का अनुमान है कि
Apple के आने से फोल्डेबल मार्केट में 30 प्रतिशत तक वृद्धि हो सकती है, इसके बाद 20 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि होने की भी संभावना है। Apple का पहला फोल्डेबल iPhone कैटेगरी को फिर से नया कर सकता है। इस बीच Apple 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें नया iPhone 17 Air भी शामिल होगा, जिसे अब तक का सबसे स्लिम आईफोन बताया जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।