• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Apple ने iPad Pro, iMac, AirTag के साथ लॉन्च किए कई प्रोडक्ट, जानें भारत में कीमत और सभी फीचर्स

Apple ने iPad Pro, iMac, AirTag के साथ लॉन्च किए कई प्रोडक्ट, जानें भारत में कीमत और सभी फीचर्स

नए iPad Pro मॉडल्स को 11 इंच और 12.9 इंच के साइज में उतारा गया है। इनमें Apple M1 SoC दिया गया है। Apple M1 आधारित 24-inch iMac को नये डिजाइन के साथ उतारा गया है।

Apple ने iPad Pro, iMac, AirTag के साथ लॉन्च किए कई प्रोडक्ट, जानें भारत में कीमत और सभी फीचर्स

Apple TV 4K में A12 Bionic chip दी गई है।

ख़ास बातें
  • Apple M1 आधारित 24-inch iMac को नए डिजाइन के साथ उतारा गया है।
  • Apple AirTag tracker की सिंगल यूनिट की कीमत है 3,190 रुपये
  • iPhone 12 और iPhone 12 mini को नया पर्पल कलर वेरिएंट दिया गया है
विज्ञापन
Apple ने मंगलवार 20 अप्रैल को स्प्रिंग लोडेड इवेंट में कई तरह के नए प्रोडक्ट लॉन्च किये। इसमें नए iPad Pro मॉडल्स और 24 इंच का iMac शामिल है जिसमें Apple का M1 SoC दिया गया है। साथ ही iPhone 12 और 12 mini के लिए नया कलर ऑप्शन भी दिया है। कंपनी ने नया Apple TV 4K स्ट्रीमिंग डिवाइस भी लॉन्च किया। इसके साथ ही AirTag tracker और Apple Podcasts subscription भी दिया है। कंपनी ने अपने iOS 14.5, iPadOS 14.5, macOS 11.3, watchOS 7.4, और tvOS 14.5 के अपडेट भी घोषित किए जो कि अगले सप्ताह तक रोल आउट होना शुरू हो जाएंगे। इन सभी की कीमत और फीचर्स के बारे में नीचे दी गई जानकारी में जानें।

iPad Pro, iMac, iPhone 12 and 12 mini Purple, Apple TV 4K, AirTags, and Apple Podcasts: Price in India, availability

नए iPad Pro मॉडल्स को 11 इंच और 12.9 इंच के साइज में उतारा गया है। इनमें Apple M1 SoC दिया गया है। 11 इंच के Wi-Fi मॉडल की कीमत 71,900 रुपये है और यह 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 85,900 रुपये है और यह भी इतनी ही स्टोरेज कैपिसिटी के साथ आता है।
12.9 इंच के आईपैड का Wi-Fi मॉडल 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है। जबकि Wi-Fi + Cellular मॉडल 1,13,900 रुपये में उपलब्ध है। दोनों ही मॉडल्स 30 अप्रैल से पी-ऑर्डर किए जा सकते हैं और मई महीने के मध्य में सेल में मिलना शुरू हो जाएंगे।
24-inch iMac की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। यह Apple M1 SoC के साथ आता है और 7 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसके लिए भी 30 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

iPhone 12 और iPhone 12 mini को नया पर्पल कलर दिया गया है। इसके लिए प्री ऑर्डर 23 अप्रैल से किया जा सकता है। भारत में iPhone 12 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 79.900 रुपये से शुरू होती है। वहीं iPhone 12 mini 69,900 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इन दोनों हैंडसेट के नये कलर ऑप्शन 30 अप्रैल से उपलब्ध होंगे।

Apple TV 4K में A12 Bionic chip दी गई है। इसका 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,900 रुपये की कीमत के साथ Apple website पर लिस्टेड है। जबकि 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,900 रुपये की कीमत से उपलब्ध है। यह 30 अप्रैल से ऑर्डर किया जा सकता है और मई के मध्य में उपलब्ध हो जाएगा।

Apple AirTag tracker भी लॉन्च कर दिए हैं। इन्हें 23 अप्रैल से प्री ऑर्डर किया जा सकता है और 30 अप्रैल से सेल में खरीदा जा सकता है। इनकी सिंगल यूनिट की कीमत 3,190 रुपये है और चार के पैक की कीमत 10,900 रुपये है।

Apple Podcast भी उपलब्ध हैं। पोडकास्ट क्रिएटर को एक मासिक फीस देने के बाद लिस्नर्स इनसे एपिसोड्स, एडिशनल कॉन्टेंट, एक्सक्लूसिव सीरीज का एक्सेस पा सकते हैं और ऐड-फ्री कॉन्टेंट का मजा ले सकते हैँ। कीमत निर्धारण की छूट क्रिएटर्स के पास ही रहेगी। क्रिएटर्स फ्री ट्रायल भी ऑफर कर सकते हैं ताकि लिस्नर्स ये तय कर पायें कि दी जाने वाली सामग्री व्यय करने लायक है भी या नहीं। मगर उससे पहले क्रिएटर्स को Apple Podcasters Program में साइन अप करना होगा। इसके लिए उन्हें 1,799 रुपये की सालाना फीस देनी होगी।

iPad Pro, iMac, iPhone 12 and 12 mini Purple variant specifications

iPad Pro, M1Soc के साथ आता है। यह 11 इंच और 12.9 इंच के दो साइज में आता है। दोनों में ही लिक्विड रेटिना डिस्पले है। मगर 12.9 इंच मॉडल में XDR mini-LED डिस्पले है। इसके अंदर 10,000 LED लगे हैं। दोनों ही मॉडल्स में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी, 256जीबी, और 512जीबी स्टोरेज जबकि 16 जीबी रैम के साथ 1टीबी और 2टीबी की स्टोरेज को पेअर किया गया है।

Apple M1 आधारित 24-inch iMac को नये डिजाइन के साथ उतारा गया है। ओरिजनल डिवाइस की तरह इसमें भी सात कलर ऑप्शन हैं- . Blue, Green, Orange, Purple, Red, Silver, और Yellow.
इसमें 24-inch 4.5K रेटिना डिस्पले (4,480x2,520 पिक्सल) है। कलर बैलेंस के लिए एप्पल की True Tone है, P3 wide colour gamut और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसमें लो रिफलेक्टिविटी कोटिंग है।
iPhone 12 और iPhone 12 mini को केवल नया कलर वेरिएंट दिया गया है। यह फोन अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था। दोनों ही मॉडल्स iOS 14 पर चलते हैं। इनमें Apple A14 Bionic चिपसेट है और 256जीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  2. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  3. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  4. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  5. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  6. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  7. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  8. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  9. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  10. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »