ऐप्पल आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन, रिलीज़ तारीख के बारे में जानें सब कुछ

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 28 दिसंबर 2016 14:52 IST
आईफोन का लॉन्च आमतौर पर साल का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट माना जाता है। लेकिन आईफोन 8 का लॉन्च इस बार और ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि 2017 में ओरिजिनल आईफोन के लॉन्च के 10 साल पूरे हो रहे हैं। इस ख़ास मौके पर सभी की आंखे ऐप्पल पर हैं। अगले आईफोन में कई सारे नए फ़ीचर आने की उम्मीद है।

पहले से ही आईफोन 8 के बारे में कई तरह की ख़बरें आ रही हैं। जैसे कि ऐप्पल अगले आईफोन के 10 प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। हालांकि, अभी आईफोन 8 के लॉन्च में नौ महीने से ज्यादा का समय बाकी है लेकिन स्मार्टफोन के बारे में लोगों में उत्सुकता है। और लीक व अलग-अलग रिपोर्ट में इस डिवाइस के बारे में कई जानकारियों का पता लगा है। ऐप्पल के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 8 के बारे में जानें सब कुछ ।

आईफोन 8 में ग्लास बॉडी होगी
आईफोन 4एस में ऐप्पल ने ऑल-ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया था। और आईफोन 8 की लीक को सच माना जाए तो ऐप्पल एक बार फिर आईफोन ल8 में रियर पर कर्व्ड ग्लास के साथ वापसी कर सकती है। केजीआई सिक्योरिटीज़ के विश्लेषक मिंग ची कुओ के अनुमान के मताबिक, ऐप्पल आईफोन 8 में एल्युमिनियम या प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेगी।

आईफोन 8 को तीन (या ज्यादा) स्क्रीन में किया जाएगा लॉन्च
Advertisement
आईफोन फैंस को जहां 4.7 और 5.5 इंच स्क्रीन साइज़ वाले दो फ्लैगशिप वेरिएंट के विकल्प की आदत डल चुकी है। वहीं कहा जा रहा है कि आईफोन 8 को तीन या इससे ज्यादा स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया जा सकता है। विश्लेषकों के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 8 को 5 इंच और 5.8 इंच वेरिएटं में लॉन्च कर सकती है।

बार्कलेज़ के विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी आईफोन 8 को 5 इंच व 5.8 इंच वेरिएंट में पेश करेगी जबकि इनका ओवरऑल साइज़ आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के जैसा ही होगा। इसका मतलब है कि नया आईफोन बड़े और बेज़ेल रहित स्क्रीन साइज़ के साथ पिछले आईफोन जितने डाइमेंशन के साथ ही आएगा।
Advertisement

वहीं दूसरी तरफ, मिंग शी कुओ का कहना है कि कंपनी 4.7 इंच वाले आईफोन 8 में एलसीडी पैनल जबकि 5.8 इंच वाले आईफोन 8 में एमोलेड डिस्प्ले देगी। एमोलेड डिस्प्ले बैटरी की कम खपत करता है और बेहतर कंट्रास्ट डिलिवर करता है। हालांकि, अगर एमोलेड डिस्प्ले की सप्लाई में कमी होती है तो आईफोन 8 के 4.7 इंच और 5.5 इंच वेरिएंट में एलसीडी पैनल और आईफोन 8 के प्रीमियम वेरिएंट में 5.8 इंच एमोलेड स्क्रीन हो सकता है।

जापान के निक्की न्यूज़पेपर ने आईफोन 8 के प्रीमियम वेरिएंट के 5.5 इंच या इससे बड़े डिस्प्ले साइज़ में आने की बात कही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम आईफोन 8 के डिस्प्ले में किनारों पर कर्व्ड डिस्प्ले होगा। वहीं बाकी दो वेरिएंट में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा।
Advertisement

नहीं होगा होम बटन
आईफोन 8 के जिस फ़ीचर की सबसे ज्यादा लीक रिपोर्ट सामने आई है वो है इस स्मार्टफोन में होम बटन का ना होना। इसकी जगह, इस इस फोन में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर और सेल्फी कैमरा होगा। आईफोन 8 में टचस्क्रीन में सेल्फी कैमरा इंटिग्रेटेड होगा। आईफोन 8 में कुछ नए 3डी टच फंक्शन दिए जा सकते हैं जिससे ये होम बटन वाले कुछ काम कर सकेगा।
Advertisement

आईफोन 8 में होगा एक नया हैप्टिक फीडबैक सिस्टम  
ऐप्पल आईफोन 8 में बेहकर हैप्टिक फीडबैक के लिए एक छोटी, हाई-परफॉर्मेंस मोटर का इस्तेमाल कर सकती है। आईफोन 8 में हर एक फंक्शन के लिए अलग वाइब्रेशन फीडबैक हो सकता है जैसेकि ऐप, होम स्क्रीन पर वापस जाना और डिवाइस को अनलॉक करने के लिए।

इसके अलावा आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग की भी कई जानकारियां लीक में सामनें आई हैं। वायरलेस चार्जिंग फ़ीचर को कई स्मार्टफोन में दिया जा चुका है लेकिन ऐप्पल का फ़ीचर अलग होगा। इसके अलावा, आईफोन 8 में लंबी रेंज के लिए वायरलेस चार्जिंग होगी जिससे यूज़र को डिवाइस को किसी चार्जिंग स्टेशन या इसके पास रखने की जरूरत नहीं होगी। दक्षिण कोरिया के इकॉनोमिक डेली न्यूज़ के मुताबिक, ऐप्पल आईफोन 8 में रियर कवर पर वायरलेस चार्जिंग का इस्तेमाल करेगी, इसलिए हो सकता है कि यह फ़ीचर इनबिल्ट ना हो।

आइरिस स्कैनर
सैमसंग के बंद हो चुके गैलेक्सी नोट 7 में आइरिस स्कैनर दिया गया था और अब ऐप्पल के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इस फ़ीचर के आने की उम्मीद है। मिंग-शी कुओ का कहना है कि ऐप्पल अपने स्मार्टफोन में एडवांस बायोमीट्रिक फ़ीचर देने पर विचार कर रही है, इसलिए आईफोन 8 में आइरिस स्कैनर फ़ीचर एक हक़ीकत बन सकता है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि आइरिस स्कैनर फ़ीचर अगले साल ना आकर 2018 में आएगा।

3डी फोटोग्राफी
द कोरिया इकॉनोमिक डेली का कहना है कि ऐप्पल आईफोन 8 में 3डी फोटोग्राफी के लिए एलजी इनोटेक के 3डी कैमरा मॉड्यूल के साथ काम करेगी। एलजी इनोटेक के 3डी कैमरा मॉड्यूल को आईफोन 8 के डुअल रियर कैमरा सिस्टम में इस्तेमाल किया जाएगा। ऐप्पल ने 3डी टेक्नोलॉजी के साथ 2015 में लिनक्स का अधिग्रहण किया था। इससे तस्वीरों में 3डी इफेक्ट दिया जा सकता था।

इसके अलावा, आईफोन 8 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ-साथ वाइड-एंगल लेंस भी दिया जा सकता है। आईफोन 7 में वाइड एंगल लेंस के साथ ओआईएस दिया गया है।

नए आईफोन का नाम होगा आईफोन 8
ऐप्पल द्वारा पिछले आईफोन को देखें तो नए आईफोन वेरिएंट को आईफोन 7एस और आईफोन 7एस प्लस नाम दिया जा सकता है। लेकिन अधिकतर रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। 2007 में पहले आईफोन के लॉन्च को अगले साल 10 साल पूरे हो रहे हैं और यह ऐप्पल के लिए एक बड़ा मौका है। नए आईफोन को आईफोन 8 नाम दिया जा सकता है। हालांकि, ऐप्पल इसे 'नया आईफोन' भी नाम दे सकती है।

सितंबर 2017 में होगा लॉन्च
ऐप्पल पिछले कई सालों से आईफोन को सितंबर में लॉन्च करती रही है। इसलिए यह कहना सुरक्षित होगा कि आईफोन 8 को भी सितंबर 2017में पिश किया जाएगा। आईफोन 8 के पहले चरण की बिक्री की शुरुआत 10 दिन या दो हफ्ते बाद शुक्रवार को शुरू होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  2. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  3. BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च की तैयारी, पूरा हुआ ट्रायल
#ताज़ा ख़बरें
  1. DigiLocker पर कैसे चेक करें EPF बैलेंस, ये है आसान तरीका
  2. WhatsApp पर डिलीट हो गई है जरूरी चैट, न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
  3. 1 लाख से ज्यादा है बजट तो Samsung, Apple, Google के ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट
  4. ITR 2025-26: रिफंड मिलने में देरी? जानें कारण और कैसे करें अपना टैक्स रिफंड ट्रैक, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
  5. BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च की तैयारी, पूरा हुआ ट्रायल
  6. Honor Magic 8 Pro में मिलेगा 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  7. आप तय करेंगे आपका WhatsApp Status कौन रीशेयर करेगा और कौन नहीं, आ रहा है नया फीचर!
  8. Vivo V60e vs Oppo K13 Turbo vs OnePlus Nord 5: खरीदने के लिए कौन सा है बेहतर
  9. iPhones सिर्फ Rs 7,999 से शुरू, ControlZ की Diwali सेल के प्राइसेस जानकर रह जाएंगे दंग!
  10. Bugatti, Rimac या Ferrari नही, बल्कि यह चाइनीज इलेक्ट्रिक कार है दुनिया की सबसे तेज कार!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.