13 साल में पहली बार आईफोन की बिक्री में कमी देखने को मिली। लेकिन कंपनी ने उम्मीद है कि आने वाले दिन बिल्कुल ही अलग होंगे। उसने वादा किया है कि अगले आईफोन मॉडल में यूज़र के लिए कुछ उपयोगी नए फ़ीचर होंगे।
सीएनबीसी से बातचीत में ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने दावा किया कि अगले आईफोन में कई अच्छे फ़ीचर होंगे। यह इस साल कई आईफोन मॉडल लॉन्च किए जाने की ओर इशारा करता है। कुक का मानना है कि नया आईफोन मॉडल पुराने आईफोन यूज़र को अपग्रेड करने के लिए प्रेरित करेगा।
कुक ने कहा, ''हम नए फ़ीचर पर काम कर रहे हैं। ये फ़ीचर पुराने आईफोन यूज़र को नए मॉडल खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे।" उन्होंने कंपनी की पहली स्मार्टवॉच के बारे में बड़ी बात कही। कुक बोले कि आने वाले दिनों में आज की तारीख में स्मार्टवॉच नहीं पहनने के लिए लोगों को अफसोस होगा।
उन्होंने यह भी दावा किया कि नए आईफोन मॉडल और ऐप्पल वॉच मॉडल ऐसे फ़ीचर से लैस होंगे जिनके बिना यूज़र के लिए रह पाना संभव नहीं होगा। वे बोले, ''हम लोग आपको कुछ ऐसी चीज़ें देने वाले हैं जिनके बिना आप रह नहीं पाएंगे। और आज की तारीख में आपको उन फ़ीचर की ज़रूरत के बारे में भी नहीं पता है।
उन्होंने भविष्य के प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं किया। कुक बोले, ''हम कंपनी के तौर पर भविष्य की बात नहीं कर सकते। इसे लेकर गोपनीयता ज़रूरी है। हम कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं और उसे लेकर बहुत उत्साहित हैं... बहुत ही उत्साहित...''
मज़ेदार बात यह है कि कुक का यह इंटरव्यू ऐसे मौके पर आया है जब कंपनी आईफोन की बिक्री कम होने के कारण परेशान है। और उसपर निवेशकों का भरोसा बरकरार रखने का भी दबाव है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी