एंड्रॉयड 7.0 नॉगट को नेक्सस डिवाइस के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है
नए नेक्सस डिवाइस भी सोमवार को हो सकते हैं लॉन्च
एंड्रॉयड एन की उपलब्धता के बारे में गूगल का आधिकारिक बयान नहीं आया है
विज्ञापन
ऐसा लगता है कि गूगल इस साल अगले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े सारे काम निर्धारित समय से पहले पूरा करना चाहती है। हम बात कर रहे हैं एंड्रॉयड 7.0 नॉगट की। कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर प्रिव्यू को आई/ओ कॉन्फ्रेंस के दो महीने पहले ही रिलीज कर दिया था। गूगल ने इस एंड्रॉयड वर्ज़न के आधिकारिक नाम नॉगट की भी घोषणा जून में ही कर दी थी।
अब जानकारी मिली है कि एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के फाइनल बिल्ड को नेक्सस यूज़र के लिए सोमवार से उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसका खुलासा एक टेलीकॉम कंपनी ने किया है। कनाडा के टेलीकॉम ऑपरेटर टेलस के मुताबिक, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल बिल्ड सोमवार से हुवावे नेक्सस 6पी और एलजी नेक्सस 5एक्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, एलजी के आधिकारिक कागजात में एंड्रॉयड 7.0 नॉगट को सोमवार से कोरिया में बेचे गए जी5 यूनिट के लिए उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की गई है। अब जब दोनों कंपनियों ने एंड्रॉयड एन के फाइनल बिल्ड की रिलीज तारीख एक ही बताई है। ऐसे में कह सकते हैं कि गूगल इसी टाइम-फ्रेम में फाइनल बिल्ड को उपलब्ध करा देगी।
अगर यह साबित होता है कि एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाले हैंडसेट को भी सोमवार से ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक गूगल ने रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
हम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के फाइनल बिल्ड को नेक्सस 6, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी, नेक्सस 9 और पिक्सल सी डिवाइस के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल बिल्ड मल्टी-विंडो सपोर्ट, इनहांस्ड नोटिफिकेशन, नंबर ब्लॉकिंग और अन्य फ़ीचर के साथ आएगा।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the Editor at Gadgets 360. His primary role - debugging the tech hype, benchmarking the future, and compiling it all into precise news, features or ...और भी