Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन जिसे ओवर-द-एयर (OTA) एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने वाला है, वो Redmi 8 हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी रेडमी 8 यूज़र्स के लिए यह लेटेस्ट अपडेट रोलआउट किया गया है, जिसमें उन्हें एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 वर्ज़न V11.0.1.0.QCNCNXM मिला है, जिसका मतलब है कि रेडमी 8 स्मार्टफोन तक अभी MIUI 12 पहुंचना रहता है। याद दिला दें, रेडमी 8 स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया था, जिसे 8 महीने बाद एंड्रॉयड 10 अपडेट हासिल हुआ है। एंड्रॉयड 10 के साथ इस अपडेट में रेडमी 8 को कुछ नए फीचर्स और जून एंड्रॉयड सिक्योरिटी 2020 पैच मिला है।
Adimorahblog की
रिपोर्ट के अनुसार,
Redmi 8 के चीनी यूज़र्स को यह Android 10 अपडेट OTA के जरिए मिलना शुरू हुआ है। इस अपडेट का लेटेस्ट बिल्ड नंबर MIUI 11.0.1.0.QCNCNXM है और अपडेट का साइज़ 2 जीबी है। यह अपडेट एंड्रॉयड 10 के सभी फीचर्स व इम्प्रूवमेंट्स और जून 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ आया है। पब्लिकेशन द्वारा साझा किए चेंजलॉग में बताया गया है कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स में समस्या आ सकती है, क्योंकि वह शायद एंड्रॉयड 10 के लिए नहीं बने हो सकते। जैसा कि यह सभी सिस्टम के साथ है, सभी रेडमी 8 यूज़र्स को अपडेट से पहले बैकअप लेने का सुझाव दिया गया है।
फिलहाल, Xiaomi ने यह साझा नहीं किया है कि यह अपडेट रेडमी 8 यूज़र्स के लिए ग्लोबली कब उपलब्ध होगा। पहले कुछ खबर सामने आ चुकी हैं जिनमें कहा गया था कि यह अपडेट पहले अपनी घरेलू मार्केट में पेश किया जाएगा और उसके बाद दूसरी जगह। हमने स्पष्टता के लिए शाओमी से संपर्क साधा है, जवाब मिलते ही आपको अपडेट कर दिया जाएगा।
याद दिला दें, रेडमी 8 स्मार्टफोन को पहले MIUI 11 भारत में मार्च में stable ROM V11.0.7.0 के साथ मिला था। उस वक्त यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर ही काम करता था। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए रेडमी 8 को अब आखिरकार एंड्रॉयड 10 अपडेट मिल गया है, उम्मीद है कि एंड्रॉयड 11 भी पेश किया जाएगा।
Xiaomi के हाल ही के अपडेट को देखे, तो इन दिनों कपनी अपने स्मार्टफोन में MIUI 12 को पुश करने में व्यस्त है। शुक्र है कि रेडमी 8 फोन के लिए एंड्रॉयड 10 अपडेट ज़ारी कर दिया गया है।