ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Prime Day Sale चल रही है। इसमें बहुत सी प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल में Apple के कई iPhone मॉडल्स को भी कम प्राइस में खरीदने का मौका है। इसमें विशेष बैंकों के कार्ड्स से खरीदारी करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है।
इस वर्ष लॉन्च किए गए
एपल के एंट्री लेवल iPhone 16e के 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को 59,900 रुपये के लॉन्च पर प्राइस के बजाय 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा iPhone 16e का 256 GB की स्टोरेज वाला वेरिएंट 69,900 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 60,999 रुपये में उपलब्ध है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) या ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से इन स्मार्टफोन्स को सेल के प्राइस से भी 1,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है।
इस
सेल में iPhone 15 का 128 GB की स्टोरेज वाला वेरिएंट 59,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का लिस्टेड प्राइस 69,900 रुपये का है। अगर कस्टमर्स SBI या ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड के जरिए इसे खरीदते हैं तो प्राइस घटकर 58,499 रुपये का हो जाएगा। इस सेल में कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर के विकल्प भी हैं। अगर आप एक नया आईफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सेल आपके लिए एक अच्छा मौका है।
एमेजॉन की प्राइम डे सेल में iPhone पर बेस्ट डील्सः Model | List Price | Sale Price (Incl. bank offer) |
iPhone 16e (128GB) | Rs. 59,900 | Rs. 48,999 |
iPhone 16e (256GB) | Rs. 69,900 | Rs. 59,999 |
iPhone 15 (128GB) | Rs. 69,900 | Rs. 58,499 |
iPhone 15 Plus (128GB) | Rs. 89,900 | Rs. 71,490 |
iPhone 16 Pro Max (256 GB) | Rs. 1,44,900 | Rs. 1,33,900 |
iPhone 14 (256GB) | Rs. 79,900 | Rs. 63,900 |
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Offers,
Discount,
Apple,
Market,
iPhone 15,
Video,
Battery,
Amazon Prime Day Sale,
Discount on iPhones,
Variants,
iPhone 16 Pro Max,
Exchange,
Prices