त्योहारी सीज़न शुरू होने वाला है। इस बीच अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने अपनी-अपनी सालाना सेल के लिए कमर कस ली है। Amazon की Great Indian Festival 2018 सेल का आगाज़ मंगलवार यानी 9 अक्टूबर को रात 12 बजे होगा। यह सेल 15 अक्टूबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी। हालांकि, अमेज़न प्राइम मेंबर्स मंगलवार को दोपहर 12 बजे से ही सेल का फायदा उठा सकेंगे। Amazon ने इस बीच ऑफर और डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा कंपनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
इन सेल में सबसे ज़्यादा मांग स्मार्टफोन की देखने को मिलती है। सेल के दौरान Amazon India से फोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को मोबाइल स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहक टोटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान सिर्फ 1 रुपये में खरीद पाएंगे। अमेज़न सेल के दौरान नए ग्राहक अपने पहले ऑर्डर की मुफ्त डिलिवरी पा सकते हैं। इसके लिए प्राइम मेंबरशिप की भी ज़रूरत नहीं होगी।
Amazon ने OnePlus के साथ
साझेदारी की है। सेल में
OnePlus 6 की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये हो जाएगी। इस सेल में वनप्लस 6 के सभी वेरिएंट को 5,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। इस ऑफर को OnePlus 6T के लॉन्च से जोड़कर देखा जा रहा है।
आइए अब आपको स्मार्टफोन ऑफर के बारे में बताते हैं।
Honor 7X को 9,999 रुपये,
Huawei P20 Lite को 15,999 रुपये,
Vivo Y83 को 13,990 रुपये,
Moto G5S Plus को 9,999 रुपये,
Honor Play को 18,999 रुपये,
Huawei Nova 3i को 17,990 रुपये और
Samsung Galaxy S9 को 42,990 रुपये में बेचा जाएगा।
Redmi 6A को फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। हालांकि, यह अपनी पुरानी कीमत 5,999 रुपये में ही उपलब्ध होगा। Vivo V9 Pro को पहली बार उपलब्ध कराया जाएगा, 17,990 रुपये में।
Realme 1 और
Redmi Y2 के ऑफर का भी खुलासा किया गया है।
अमेज़न सेल में 89 रुपये की शुरुआती कीमत से मोबाइल एक्सेसरी उपलब्ध होंगे। पावर बैंक की शुरुआती कीमत 399 रुपये होगी। हेडफोन की कीमत 299 रुपये से ही शुरू होगी।
सेल में अमेज़न ब्रांड के अपने प्रोडक्ट जैसे ईको स्मार्ट स्पीकर्स, फायर टीवी स्टिक और अमेज़न किंडल भी सेल का हिस्सा होंगे।
अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बात करें तो अमेज़न ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल में लैपटॉप 55,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिलेंगे। कैमरा बिना ब्याज वाले ईएमआई के विकल्प के साथ उपलब्ध होंगे। Mi TV Pro सीरीज़ पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। प्राइम मेंबर्स के लिए इन स्मार्ट टीवी की सेल 9 अक्टूबर को रात 9 बजे आयोजित होगी।