Amazon Great Indian Festival 2025 टीजर लाइव है। Prime मेंबर्स को अर्ली एक्सेस मिलेगा, SBI कार्ड पर 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे बेनिफिट्स भी मौजूद होंगे।
Amazon Great Indian Festival Sale 2025: SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 10% एक्स्ट्रा इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा
Amazon ने Great Indian Festival Sale 2025 का टीजर लाइव कर दिया है, जिसमें “Exciting Deals Unveiling Soon” बैनर के साथ Trending Deals, 8PM Deals, Blockbuster Deals, Smart Exchange और Top 100 Deals जैसी विंडोज दिखाई गई हैं। कंपनी ने संकेत दिया है कि Prime मेंबर्स को 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा और SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड EMI पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट लागू होगा, जबकि नॉन‑प्राइम के लिए मेन ओपनिंग उसके बाद होगी। लैपटॉप्स, स्मार्टफोन्स और Amazon Echo, Fire TV, Kindle जैसे स्मार्ट‑होम डिवाइसेज पर भारी ऑफर्स टीज किए गए हैं।
Amazon के मुताबिक इस फेस्टिव सेल में Prime मेंबर्स को 24 घंटे पहले डील्स मिलेंगी और SBI कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध होगा, साथ ही नो‑कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस और Amazon Pay रिवार्ड्स जैसे बेनिफिट्स दिखेंगे। ऑफिशियल रिटेल ब्लॉग/कवरेज में स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, टीवी, फैशन व ग्रॉसरी तक डील्स फैलने का इशारा दिया गया है।
टीजर पेज बताता है कि गेमिंग व थिन‑एंड‑लाइट लैपटॉप्स पर स्ट्रॉन्ग प्राइस‑कट्स देखे जा सकते हैं, जिनमें RTX 30‑series कॉन्फिग्स भी शामिल होते हैं। बीते फेस्टिव साइकल्स में Dell, HP, Lenovo, ASUS जैसे ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट देखने को मिला था और इस अपकमिंग सेल में भी समान प्राइस कट मिल सकते हैं।
इस सेल के दौरान Nvidia GeForce RTX 3050 GPU वाला एक ASUS लैपटॉप बैंक ऑफर्स जोड़कर 60,000 रुपये से नीचे मिल सकता है, जबकि HP 15 (Intel Core i5 13th Gen) 50,000 रुपये से कम पर मिलने की उम्मीद है। Dell Inspiron (13th Gen Intel) और Lenovo IdeaPad (13th Gen Intel) के प्राइस‑कट्स भी टीज किए गए हैं और ASUS VivoBook सीरीज का एक मॉडल 80,000 रुपये से कम में लिस्ट होने का संकेत है।
Amazon ने Samsung स्मार्टफोन्स की डिस्काउंट लिस्ट टीज की है, जिसमें Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06 5G, Galaxy M16 5G, Galaxy A55 5G, Galaxy A56 5G और Galaxy A36 5G शामिल हैं, पिछले साल का Galaxy Z Fold 6 भी लोअर इफेक्टिव प्राइस पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी के अनुसार Samsung फोन्स पर 10,000 रुपये से अधिक की सेविंग्स संभव होंगी, साथ ही Apple, iQOO और OnePlus ब्रांड्स पर भी 40% तक की डिस्काउंट रेंज टीज की गई है।
Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर्स/डिस्प्ले, Fire TV स्टिक्स और Kindle e‑readers पर 50% तक डिस्काउंट की झलक दी गई है, जो हर फेस्टिव साइकल में टॉप‑पिक्स रहते हैं। प्राइम‑टाइम स्लॉट में 8PM Deals, Blockbuster Deals और Trending Drops जैसी विंडोज के साथ इन डील्स का रोटेशन दिखेगा।
SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड और SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट लागू होगा, जिससे डील्स का नेट इफेक्टिव प्राइस और घटेगा। इसके साथ नो‑कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस और Amazon Pay रिवार्ड्स का फायदा भी उठाया जा सकेगा।
ऑफिशियल माइक्रोसाइट फिलहाल “कमिंग सून” दिखा रही है, यानी स्टार्ट डेट और ड्यूरेशन का ऐलान अभी बाकी है। पिछले साल भी सेल सितंबर के आखिर में शुरू हुई थी और कई दिनों तक चली थी। इस साल इसके थोड़ा जल्दी, यानी सितंबर के मध्य से शुरू होने की उम्मीद है। यह तय है कि प्राइम मेंबर्स के लिए सेल का अर्ली एक्सेस 24 घंटे पहले शुरू होगा।
ऑफिशियल पेज “कमिंग सून” दिखा रहा है; फाइनल स्टार्ट डेट/ड्यूरेशन की घोषणा बाकी है।
डील्स पर 24 घंटे का अर्ली एक्सेस और Amazon Pay रिवार्ड्स/ऑफर्स का स्टैकिंग बेनिफिट।
SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड और SBI क्रेडिट‑EMI पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट लागू होगा।
Asus RTX 3050 मॉडल 60,000 रुपये से कम और HP 15 i5 13th Gen 50,000 रुपये के अंदर मिलेगा। इसके अलावा, Dell/Lenovo/Asus VivoBook पर भी कट्स टीज किए गए हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy M06, Galaxy M16, Galaxy A55, Galaxy A56, Galaxy A36 सहित Apple, iQOO, OnePlus पर 40% तक डिस्काउंट।
Echo, Fire TV और Kindle e‑readers पर 50% तक डिस्काउंट टीज किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन