Amazon Great Indian Festival Sale का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि सटीक तारीख से पर्दा नहीं उठाया गया है। यह बिल्कुल Flipkart की तरह है, जहां ई-कॉमर्स दिग्गज ने अपनी Big Billion Days Sale की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अभी तारीख से पर्दा नहीं उठाया है। ये दोनों सेल ई-कॉमर्स प्रतियोगियों द्वारा आयोजित साल सबसे बड़ी सेल होती है, जिसमें ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट के साथ-साथ कई आकर्षक ऑफर्स दिए जाते हैं। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में भी हम बड़ी छूट, एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट आदि ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं। अभी कंपनी ने ऑफर्स की जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह पता चल गया है कि सेल के दौरान HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Amazon ने अपने पोर्टल के जरिए घोषित कर दिया है कि Great Indian Festival Sale जल्द आ रही है। सेल के लिए बनी
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ट्रू वायरलेस ईयरबड्स जैसे गैजेट्स के साथ-साथ होम अप्लायंस, लाइफस्टाइल आदि प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलेगी।
जिस तरह Flipkart ने
Big Billion Days Sale 2021 के लिए ICICI Bank और Axis Bank के साथ साझेदारी की है, उसी प्रकार Amazon ने इस बार HDFC Bank के साथ हाथ मिलाया है। ग्राहकों को कीमत पर छूट के साथ HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, Amazon ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक के साथ-साथ अमेज़न पे ऑफर भी मौजूद रहेगा। सेल में Bajaj Finserv ग्राहकों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर No Cost EMI ऑफर मिलेगा और कुछ प्रमुख बैंक के क्रेडिट कार्ड भी इसका हिस्सा रहेंगे।
सेल के दौरान ग्राहकों को Alexa स्मार्ट होम कॉम्बो ऑफर्स, 10 डे रिटर्न, 1 साल वारंटी और कूपन आदि के जरिए और ज्यादा पैसे बचाने का मौका भी मिलेगा। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 2021 की डेट के बारे में तो नहीं मालूम हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि इसे अक्टूबर के शुरुआती में पेश किया जा सकता है. अमेज़न ने कंफर्म कर दिया है कि इस सेल के लिए HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की गई है, जिससे खरीदारी करते समय डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 10% का डिस्काउंट मिलेगा.
Amazon का कहना है कि ग्राहक इस बार चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 24 महीनों तक के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई करा सकेंगे और अधिकतम 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के तौर पर दिया जाएगा।
जैसा कि हमने बताया, फिलहाल सेल की तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल प्राइम सदस्यों के लिए एक दिन पहले लाइव होगी। बता दें कि अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन 329 रुपये (3 महीने के लिए) में हासिल की जा सकती है। इसके अलावा, 999 रुपये में इस मेंबरशिप को एक साल के लिए लिया जा सकता है।