महीने की शुरुआत में आयोजित किए गए ऑनलाइन फेस्टिवल सीज़न सेल में हिस्सा नहीं ले पाए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेज़न ग्रेट इंडियन दिवाली सेल शुरू हो गई है। आप 26 से 28 अक्टूबर के बीच अमेज़न की वेबसाइट पर हर कैटेगरी के प्रोडक्ट पर छूट पा सकते हैं। हमने अमेज़न दिवाली सेल के पहले दिन टेक्नोलॉजी से जुड़े प्रोडक्ट पर मिल रहे शानदार ऑफर आपके लिए ढूढ कर निकाले हैं। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल का फायदा उठाने के लिए इन सुझावों को ध्यान में रखें:
1) ज्यादातर अच्छे डील लाइटनिंग डील्स का हिस्सा होंगे। इसका मतलब है कि छूट के साथ उपलब्ध प्रोडक्ट की संख्या सीमित होगी और आपके पास खरीददारी के लिए मात्र 15 मिनट होगा।
2) अगर आप किसी कारण से लाइटनिंग डील में प्रोडक्ट को खरीद नहीं पाए तो वेटलिस्ट से जुड़ना समझदारी का काम होगा।
3) ज्यादातर लाइटनिंग डील्स एक बार खत्म हो जाने के बाद फिर से उपलब्ध कराए जाते हैं। इसलिए हिम्मत मत हारिए।
4) सिटी बैंक का कार्ड इस्तेमाल करके आप 10 फीसदी (अधिकतम 1750 रुपये) का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं।
1. ऐप्पल आईफोन 6एसअमेज़न की वेबसाइट पर
ऐप्पल आईफोन 6एस का 16 जीबी और 64 जीबी मॉडल डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। अमेज़न ग्रेट इंडियन दिवाली सेल के तहत आप 16 जीबी वेरिएंट को 56,000 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट को66,000 रुपये में खरीद सकते हैं। बिना कैशबैक ऑफर के यह हैंडसेट की अब तक की सबसे सस्ती कीमत है। अगर आप 28 अक्टूबर तक सिटी बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1750 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। 16 जीबी स्टोरेज वाला स्पेस ग्रे वेरिएंट 55,990 रुपये में उपलब्ध है।
कीमत: 55,990 रुपये से शुरू (एमआरपी 62,000 रुपये)
लिंकः
अमेज़न2. जेबीएल फ्लिप 3 पोर्टेबल वायरलेस स्पीकरअमेज़न ग्रेट इंडियन दिवाली सेल के तहत जेबीएल फ्लिप 3 पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर छूट के साथ सीमित समय के लिए 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस पोर्टेबल स्पीकर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है जो एक बार चार्ज़ होने पर 10 घंटे तक चल सकती है।
कीमतः 7,999 रुपये (एमआरपी 8,990 रुपये)
लिंक:
अमेज़न3. बोट एमएफआई सर्टिफाइड लाइटनिंग केबलऐप्पल का डिफॉल्ट लाइटनिंग केबल बेहद ही सेंसिटिव होता है। अगर आपका केबल टूट गया है तो इस सेल में नया केबल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी मार्केट कीमत 1,499 रुपये है।
कीमत: 999 रुपये (एमआरपी 1499 रुपये)
लिंक:
अमेज़न4. माइक्रोमैक्स 40 इंच फुल एचडी एलईडी टीवीअमेज़न ग्रेट इंडियन दिवाली सेल के तहत माइक्रोमैक्स 40 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी छूट के साथ 20,990 रुपये (कीमत 39,990 रुपये) में उपलब्ध है। टीवी आमतौर पर मार्केट में 22,500 रुपये में उपलब्ध रहता है। अगर आप बजट कीमत में बड़े डिस्प्ले वाला टीवी खरीदना चाहते हैं तो माइक्रोमैक्स 40 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी आपको निराश नहीं करेगा।
कीमत: 20,990 रुपये (एमआरपी 39,990 रुपये)
लिंक:
अमेज़न5. ऐप्पल मैकबुक प्रो 13 इंच256 जीबी एसएसडी और 8 जीबी रैम से लैस ऐप्पल मैकबुक प्रो 13 इंच डिस्काउंट के साथ 92,999 रुपये (कीमत 109,900 रुपये) में उपलब्ध है। यह डिवाइस ऐप्पल के नए फोर्स टच ट्रैकपैड से लैस है।
कीमत: 92,999 रुपये (एमआरपी 109,900 रुपये)
लिंक:
अमेज़न6. ऐप्पल आईपैड एयर 2 16 जीबीअमेज़न ग्रेट इंडियन दिवाली सेल के तहत आईपैड एयर 2 16 जीबी (वाई-फाई+ सेलुलर) 40,990 रुपये (कीमत 45,990 रुपये) में उपलब्ध है। आईपैड एयर 2 टैबलेट 9.4 इंच के रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है।
कीमत: 40,990 रुपये (एमआरपी 45,900 रुपये)
लिंक:
अमेज़न