अब आप Alexa पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से बातचीत कर सकते हैं। Amazon ने गुरुवार 19 अगस्त 2021 को 78 वर्षिय बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज़ एलेक्सा पर लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य बिग-बी के फैन्स और नए ग्राहकों को Google Assistant और Apple के Siri के बजाय अपनी ओर आकर्षित करना है। नए लॉन्च के साथ अमेरिकी टेक कंपनी ने भारत में अपना सेलेब्रिटी वॉयस फीचर पेश कर दिया है। यह फीचर शुरुआती रूप से अमेरिका में अमेरिकी एक्टर और प्रोड्यूसर Samuel L. Jackson की आवाज़ के साथ साल 2019 में पेश किया गया था।
How to use Amitabh Bachchan's voice on Alexa
Amazon ने Alexa पर अमिताभ बच्चन की आवाज़ को इंट्रोडक्टरी कीमत 149 रुपये में उपलब्ध कराया है, जो कि एक साल तक के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि, बाद में इसकी कीमत 299 रुपये हो जाएगी। एलेक्सा पर सेलेब्रिटी वॉयस खरीदने के लिए आपको कहना होगा “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan”। इसके अलावा, आप सीधे अमेज़न
साइट के माध्यम से भी इसे खरीद सकते हैं। पेमेंट होने के बाद आप बिग-बी की आवाज़ के साथ बातचीत कर सकते हैं। आप अमिताभ बच्चन की आवाज़ में बातचीत करने के लिए “Amit ji” वेकअप वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए पहले आपको कहना होगा “Alexa, enable Amit ji wake word”। इसके बाद यह वर्ड “Alexa” के साथ डिफॉल्ट में काम करेगा। इसका मतलब यह है कि आप "Alexa" वेकअप वर्ड के साथ एलेक्सा से बातचीत कर सकते हैं और साथ ही "Amit ji" वेकअप वर्ड के साथ आप बॉलीवुड अभिनेता की आवाज़ से भी बातचीत कर सकते हैं।
आपको बता दें, अमेज़न बॉलीवु़ड अभिनेता की आवाज़ को एलेक्सा में शामिल करने जा रही है, जिसका ऐलान पिछले साल सितंबर में ही हो गया था। इस कदम का उद्देश्य अमित जी के फैन्स और नए ग्राहकों को इस वॉयस असिस्टेंट के प्रति आकर्षित करना ही है।
आप बच्चन की आवाज़ में उनकी लाइफ स्टोरी, उनके पिता और लोकप्रिय भारतीय कवि हरिवंश राय बच्चन की कविताओं, टंग ट्विस्टर्स, मोटिवेशनल कोट्स और यहां तक कि उनके पसंदीदा गानों को सुनने के लिए एक्सेस कर सकते हैं। यही नहीं, यह नया फीचर म्यूज़िक, अलार्म और मौसम अपडेट के लिए पूछे जाने पर वालों को भी बच्चन जी के सिग्नेचर स्टाइल में लेकर आएगा।
अमिताभ जी के पुराने गाने सुनने के लिए आप पूछ सकते हैं “Amit ji, play songs from Kabhi Kabhi” या फिर “अमित जी शोले के गाने बजाइए”। इसके अलावा, अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े मनोरंजक किस्से सुनने के लिए आप यह भी कह सकते हैं “Amit ji, tell me a funny story”।