अल्काटेल ने अपने फ्लैश स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अल्काटेल फ्लैश में दो या तीन नहीं, कुल चार कैमरे हैं। नया स्मार्टफोन दो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, यानी फोन के रियर और फ्रंट पैनल पर दो-दो कैमरे दिए गए हैं।
अल्काटेल फ्लैश के रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं, जबकि फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 8 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरा सेटअप डुअल 6पी लेंस, डुअल एफ/2.0, डुअल-टोन फ्लैश और पीडीएएफ से लैस हैं।
अल्काटेल फ्लैश एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। डिवाइस में डेका-कोर मीडियाटेक हीलिया एक्स20 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यूज़र चाहें तो 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
अल्काटेल फ्लैश के कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11/बी/जी/एन, वाईफाई डायरेक्ट, वाईफाई डिस्प्ले, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने 3.5 एमएम हेडफोन जैक का ज़िक्र नहीं है। बैटरी 3100 एमएएच की है। फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप और डिजिटल कंपास सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 152.6x75.4x8.7 मिलीमीटर है और वज़न 155 ग्राम।
वैसे, अब तक हमने कई स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप देखा है। पिछले साल ऐप्पल ने
आईफोन 7 प्लस में इस फ़ीचर को पेश किया था। वहीं, कुछ स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं, जैसे कि
वीवो वी5 प्लस। अब अल्काटेल फ्लैश में दो डुअल कैमरा सेटअप दिए गए हैं। ऐसे में यह देखना मज़ेदार होगा कि इस फ़ीचर को लेकर ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया है। वैसे, कंपनी ने अभी तक इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है।